रफीगंज. कासमा थाना क्षेत्र में अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. ओड़ियाचक निवासी धर्मेंद्र दास व रंजय यादव को ढोल तीन मुहाना से 60 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को की गयी. पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों आरोपितों को मौके से ही पकड़ लिया. दोनों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

