12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विष्णुधाम में धूमधाम से की गयी तुलसी पूजा

AURANGABAD NEWS.सदर प्रखंड के जम्होर थानांतर्गत प्रसिद्ध तीर्थस्थल विष्णु धाम के प्रांगण में तुलसी पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया.

प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. सदर प्रखंड के जम्होर थानांतर्गत प्रसिद्ध तीर्थस्थल विष्णु धाम के प्रांगण में तुलसी पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सर्वप्रथम विष्णु धाम के वर्तमान बाल्कानंद ब्रह्मचारी के नेतृत्व में तुलसी चबूतरा के निकट स्थित तुलसी के पौधे को पंचोपचार विधि से विशेष पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी ने महंतजी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कहा कि कलियुग में तुलसी का पूजन, कीर्तन, ध्यान, रोपण और धारण करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है. विष्णु धाम में माता तुलसी की पूजा विशेष फलदायी है. क्योंकि तुलसी सती वृंदा का ही स्वरुप है और भगवान विष्णु ने तुलसी को वरदान दिया था कि तुम्हारे तुलसी दल के बगैर मेरी पूजा अधूरी है. तुलसी एक दिव्य औषधि के साथ-साथ भारतीय धर्म, सनातन संस्कृति की प्रतीक है. तुलसी का पौधा घर में लगाने से, पालन करने से व सींचने से घर में सुख- शांति की वृद्धि होती है .वेदों पुराणों और औषधि विज्ञान में तुलसी पूजन पर विशेष चर्चा की गयी है. सबसे आसानी से मिलने वाले तुलसी का पौधा हर मानव के लिए एक विशिष्ट पहलू है. क्रोध पर नियंत्रण होता है. मौके पर अंटू कुमार शौंडिक व आलोक कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel