20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंपी रोग से पीड़ित पशुओं का हुआ इलाज, मोबाइल पशु चिकित्सालय ने किया कैंप

यह कैंप शंभू कुमार के निवास पर लगाया गया

दाउदनगर. नगर पर्षद क्षेत्र में लंपी त्वचा रोग के बढ़ते प्रकोप और इससे हो रही पशुओं की मौत को लेकर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष शंभू कुमार द्वारा केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री, विभाग के प्रधान सचिव पटना तथा औरंगाबाद के जिलाधिकारी को ईमेल भेजकर हस्तक्षेप की मांग की गयी थी. इस पहल का असर दिखा और नगर पर्षद क्षेत्र दाउदनगर में पशु एवं मत्स्य विभाग, बिहार सरकार का मोबाइल पशु चिकित्सालय एंबुलेंस पहुंची. यह कैंप शंभू कुमार के निवास पर लगाया गया, जहां विभाग की टीम ने आवेदन में उल्लेखित पीड़ित पशुपालकों के घरों पर जाकर निरीक्षण एवं इलाज किया. टीम में मोबाइल वेटनरी यूनिट के डॉ मोइन, दाउदनगर टीवीओ डॉ अखिलेश कुमार, संसा टीवीओ डॉ रवि शंकर कुमार सहित कई चिकित्सक और अधिकारी शामिल थे. लखन प्रसाद सोनी की बछिया का विशेष इलाज किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि नीम, तुलसी, एलोवेरा, गिलोय के पत्ते, अजवाइन, हल्दी और गुड़ का मिश्रण जैसे देसी उपचार इस रोग में कारगर सिद्ध हो सकते हैं. उन्होंने पशुपालकों को देसी उपचार संबंधी पर्चियां भी वितरित की. इसके साथ ही विजय प्रसाद सोनी की बछिया तथा कृष्णा प्रसाद के बछड़े की भी जांच की गयी और उन्हें दवा उपलब्ध करायी गयी, क्योंकि ये पशु बुखार और घाव से पीड़ित पाये गये. शंभू कुमार ने पशु चिकित्सक दल से आग्रह किया कि नगर पर्षद क्षेत्र में जितने भी पशुपालक प्रभावित हैं, उनके पशुओं की जांच और इलाज शीघ्र किया जाये. उन्होंने कहा कि लंपी त्वचा रोग के कारण गाय-बछड़ों की मौत हो रही है और पशुपालकों के बीच भय व्याप्त है. चिकित्सक दल ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही नगर पर्षद क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी कैंप लगाकर उपचार उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel