ओबरा.
ओबरा के हाइस्कूल खेल मैदान में यूपी के समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का आगमन आज मंगलवार को होगा. इसको लेकर कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है. वे हेलीकॉप्टर से खेल मैदान में उतरेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. सोमवार को सभास्थल का निरीक्षण सीओ हरिहरनाथ पाठक और थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने किया. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल का निरीक्षण किया गया है. हेलीपैड से लेकर सभास्थल तक बैरिकेडिंग की गयी है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से भारी पुलिस बल की तैनाती सभास्थल पर की जायेगी. यातायात नियमों को सुचारू रूप से बहाल करने को लेकर एनएच 139 पर भी पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. समाजवादी नेता अखिलेश यादव ओबरा विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

