21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अच्छा नागरिक बनने के लिए पढ़ना जरूरी, सीखने की नहीं होती कोई उम्र : विधायक

एसएस ग्लोबल पब्लिक स्कूल में हुआ ओबरा के विधायक का स्वागत सह अभिनंदन

एसएस ग्लोबल पब्लिक स्कूल में हुआ ओबरा के विधायक का स्वागत सह अभिनंदन दाउदनगर. ओबरा के विधायक डॉ प्रकाश चंद्र का स्वागत सह अभिनंदन समारोह एसएस ग्लोबल पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक निदेशक शंभू शरण सिंह ने की. संस्थापक निदेशक के साथ-साथ निदेशक मनीष कुमार ने नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया. छात्राओं द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति दी. विधायक डॉ प्रकाश चंद्र ने बच्चों से कहा कि जो भी काम करें, पूरे मन से करें. पढ़ना इसलिए जरूरी है कि समाज के रेस में आप पिछड़ न जाएं. आपका बौद्धिक स्तर इस स्तर पर चला जाये, जहां आप सही और गलत फैसलों के बीच अंतर कर सकें. आप-जाति धर्म से ऊपर उठकर भारत का एक अच्छा नागरिक बन सकें. जातीय घृणा में नहीं पड़ना है. प्रेम की भाषा बोलनी है. सकारात्मक सोच रखना है. विद्यार्थी जीवन और खिलाड़ी से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की सीख मिलती है. सीखने की कोई उम्र नहीं होती.किसी से भी, कभी भी सीखा जा सकता है.उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा धर्म कर्म होता है. कर्म करते जाना है.इससे पहले अपने संबोधन में शंभुशरण सिंह ने सड़क, नाला, शौचालय निर्माण के साथ जिला बनाने संबंधित मांग को रखा. नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि जगह दीजिए शौचालय बनायेंगे. नाला जाम रहने के कारण भखरुआं में गंदा पानी लगा रहता है. 20 साल से हम साफ करवा रहे हैं, लेकिन साफ करते समय लोग पटिया तक नहीं हटाने देते और विरोध करते हैं. कुछ लोग विकास में बाधा डालते हैं. गया रोड से बीआरसी होते हुए पिलछी जाने वाली सड़क के बारे में उन्होंने कहा कि वह इसका निर्माण अवश्य करवायेंगे. मौके पर वार्ड पार्षद भूपेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ चिंटू मिश्रा, सूर्यदयाल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel