फोटो नंबर-17-भाइयों को राखी बांधती छोटी बहन. मदनपुर. प्रखंड क्षेत्र में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. सुबह से ही बहनों ने थाल सजाकर भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. उन्हें आरती उतारी और रक्षासूत्र के साथ लंबी उम्र की कामना की. भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर जीवनभर रक्षा का संकल्प दोहराया. इधर, स्थानीय मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गयी. मदनपुर, शिवगंज, खिरियावां, वार सहित अन्य बाजारों में चहल-पहल रही. दिन भर के उपवास रखकर बहनों ने अपने भाइयों की सलामती की दुआ मांगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

