फोटो नंबर-9-देवकुंड पुलिस के गिरफ्त में धंधेबाज गोह. देवकुंड थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह वाहन जांच के क्रम में शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से चार लीटर देसी शराब और दो बाइक जब्त की है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान देवकुंड निवासी लालबाबू राम के पुत्र गौतम कुमार, सूर्य दयाल पासवान के पुत्र मनीष कुमार व इसके साथ गोह थाना क्षेत्र के घेजना गांव के रामजी पासवान के पुत्र रणधीर कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार देवकुंड के कुआं चौक के पास वाहन की जांच चल रही थी. इसी दौरान दोनों बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगे जिसपर शक हुआ. फिर दोनों बाइक चालकों को पकड़ लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं जब्त शराब और बाइक को थाने लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

