23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स अध्यक्ष पर तीन राउंड फायरिंग, बाल- बाल बचे

AURANGABAD NEWS.मदनपुर थाना क्षेत्र के भट्ठा मोड़ पलकिया के समीप पैक्स अध्यक्ष क्षितिज रोशन की गाड़ी पर फायरिंग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

पैक्स अध्यक्ष ने पांच लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी

प्रतिनिधि, मदनपुर.

मदनपुर थाना क्षेत्र के भट्ठा मोड़ पलकिया के समीप चेई नवादा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष क्षितिज रोशन की गाड़ी पर फायरिंग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार रात की बतायी जाती है. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी क्षितिज रोशन के लिखित आवेदन पर दर्ज की गयी है. जिसमें चेई नवादा पंचायत के मुखिया बाबू गरडी निवासी विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, उनके भाई विवेक उर्फ पिंटू सिंह, रतन बिगहा निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष नागवंश सिंह, बलवंत सिंह व जयवंत उर्फ छोटू सिंह को आरोपित बनाया गया है.आवेदन में पैक्स अध्यक्ष ने कहा है कि शनिवार की रात वे बासा बिगहा गांव से अपने गांव पलकिया लौट रहे थे. जैसे ही भट्ठा मोड़ पलकिया के समीप पहुंचे बाइक सवार लोगों ने उनपर फायरिंग कर दी. हालांकि फायरिंग में वे बाल -बाल बच गये. उनके ऊपर तीन राउंड फायरिंग की गयी, इसके बाद हमलावर फरार हो गये.वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

आरोप निराधार है,राजनीति के तहत उन्हें फसाया जा रहा है

इधर, मुखिया विकास कुमार उर्फ बबलू सिंह ने बताया कि उन पर लगा आरोप निराधार है. राजनीति के तहत उन्हें फसाया जा रहा है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष नागवंश सिंह ने बताया कि उनके ऊपर जो आरोप लगा है, वह बेबुनियाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel