औरंगाबाद से मोबाइल खरीदकर अंबा घर लौट रहा था युवक
कुटुंबा. रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव स्थित एनएच 139 पथ पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना बीते बुधवार की रात की है. टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गये व अफरातफरी मच गयी. हालांकि, संयोग सही रहा की तीनों युवक जीवित रह गये. सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलो में अंबा बाजार निवासी गणेश का पुत्र रवि सोनी व अजय सोनी का पुत्र प्रिंस कुमार तथा सड़सा गांव निवासी रामचंद्र सिंह का पुत्र गोलू कुमार शामिल है. रवि और प्रिंस बाइक से मोबाइल फोन खरीदने औरंगाबाद गया था. लौटने के दौरान सड़सा गांव के समीप बाइक की टक्कर दूसरे बाइक से हो गयी. इधर, दूसरी बाइक पर सवार गोलू घर से खाना लेकर बगीचा होटल में अपने भाई को देने जा रहा था. इसी क्रम में अज्ञात चारपहिया वाहन के चकमे से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सदर अस्पताल के इनडोर में तैनात चिकित्सकों ने बताया कि गोलू की हालत चिंताजनक है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, रवि व प्रिंस को सदर अस्पताल में भर्ती कर चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते हीं युवको के घर कोहराम मोबाइल गया है. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि आये दिन संध्या के बाद रात में एनएच-139 पथ से होकर गुजरना मुश्किल हो गया है. भारी वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार व चालक की लापरवाही के कारण ऐसे हादसे अक्सर हो रहे हैं.क्या बताते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते के साथ हीं पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराकर स्टेशन डायरी मेंटन कर लिया है. क्षतिग्रस्त दोनों बाइक पुलिस के कब्जे में हैं. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

