शांतिपूर्ण व पारदर्शी मतदान के लिए दी गयी जानकारी, डीएम ने प्रशिक्षण का लिया जायजा औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर पारदर्शी व मानकों के साथ-साथ शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गुरुवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर नियुक्त कर्मियों को निर्वाचन संबंधी दायित्वों, प्रक्रियाओं व आयोग द्वारा निर्धारित मानकों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो, इसकी जानकारी दी गयी. सभी अधिकृत प्रशिक्षण केंद्रों का मानक के अनुसार संचालन का निरीक्षण तथा दिशा-निर्देश प्रेषित करने के लिए प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने किया. प्रशिक्षण केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन प्राधिकारी ने मतदान कर्मियों से मतदान व इवीएम से संबंधित प्रश्न भी पूछे और मतदान के बेहतर संचालन तथा आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि मतदानकर्मियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम नौ से 11 अक्तूबर तक जिले के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में सभी पीठासीन पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी सहित निर्वाचन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी तथा कर्मी शामिल हो रहे हैं. श्री कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कॉम्पेंडियम में वर्णित दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है, ताकि सभी मतदानकर्मी अपने कर्तव्यों के निर्वहन में पूर्ण दक्षता प्राप्त कर सकें. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अनुग्रह इंटर विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, डीएवी पब्लिक स्कूल जूनियर ब्रांच, अंबिका पब्लिक स्कूल, सेंट इग्नियस स्कूल व राजर्षि विद्या मंदिर औरंगाबाद में किया जा रहा है. नोडल पदाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी कोटि के मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण देने के पहले अधिकृत मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया था. वर्तमान प्रशिक्षण कार्यक्रम इन्हीं मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है, जिसमें मानक के अनुसार मतदान संचालन व संपन्न कराने से संबंधित सैद्धांतिक तथा व्यावहारिक दोनों पहलुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी मतदानकर्मियों को इवीएम व वीवीपैट उपलब्ध करायी गयी है, जिसके माध्यम से मॉक पोल कराकर उन्हें मतदान प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अनुभव कराया जा रहा है. ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की तकनीकी या प्रक्रियागत त्रुटि की संभावना नहीं रहे. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य से संबंधित विभिन्न विषयों जैसे मतदान केंद्र की स्थापना, मतदाता पहचान, मतदान प्रक्रिया, आचार संहिता का अनुपालन व मतगणना की तैयारी पर भी विस्तृत जानकारी दी जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी, औरंगाबाद के निर्देशानुसार मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण का द्वितीय चरण भी आगामी तिथि में आयोजित किया जाएगा जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित उन्नत विषयों एवं अद्यतन प्रावधानों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

