दाउदनगर. नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 स्थित बिगन बिगहा में मंगलवार की सुबह नाले और अन्य विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान कई राउंड गोली चली. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान अभिमन्यु सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गयी. वह वार्ड पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह का चचेरा भाई है. उसे बाएं हाथ में गोली लगी है. एक निजी हॉस्पीटल में इलाज के बाद घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, कुल सात से आठ राउंड फायरिंग की गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली. पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है. क्षेत्र में फिलहाल तनावपूर्ण स्थिति है, किंतु शांति बनी हुई है. पांच लोगों को किया गया आरोपित: एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि एक राइफल, नौ कारतूस और सात खोखा, एक मिशफायर गोली, लोहे का बड़ा-सा दबीया बरामद किया गया है. घटनास्थल से तोड़ने वाली मशीन यानी हैमर मशीन भी जब्त की गयी है. वहीं, पांच आरोपितों में भृगुनाथ सिंह, बैजनाथ सिंह और आनंद कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दो अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और वैज्ञानिक अनुसंधान किया. जांच प्रतिवेदन भी समर्पित कर दिया है. इनके साथ थानाध्यक्ष विकास कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं, पुलिस ने बताया कि दोंनो पक्षों द्वारा घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घायल युवक के फर्द बयान पर दाउदनगर थाना कांड संख्या 374/25 दर्ज की गयी है, जबकि, दूसरे पक्ष द्वारा भी काउंटर केस थाना कांड संख्या 375/25 दर्ज करायी गयी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. चल रहा पुराना विवाद बताया जाता है कि विवाद भृगुनाथ सिंह और केदारनाथ सिंह के बीच पहले से ही चल रहा है. मंगलवार को नाली निर्माण के समय विवाद हुआ और गोलियां चलीं. डॉ केदारनाथ सिंह अभी वार्ड संख्या 22 से पार्षद हैं. उनकी पत्नी पुष्पा देवी वार्ड संख्या 25 की पार्षद हैं. पुष्पा देवी उपमुख्य पार्षद भी रही हैं. वहीं, गिरफ्तार भृगुनाथ सिंह की पत्नी रिंकी देवी वर्ष 2007 से 2012 तक वार्ड पार्षद रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है