26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : 20 सूत्री कमेटी के माध्यम से योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं : श्रवण कुमार

दाउदनगर प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का मंत्री ने किया उद्घाटन

दाउदनगर. प्रखंड कार्यालय में दाउदनगर प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने फीता काट कर किया. उद्घाटन के बाद उपस्थित अध्यक्ष दीपक पटेल, उपाध्यक्ष श्याम पाठक ने उन्हें अंग-वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के लिए इस कमेटी का गठन किया है, इसके माध्यम से आप सभी सदस्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम करें और योजनाओं पर निगरानी रखें. यह देखें कि योजना का सही लाभ लोंगो तक पहुंच रहा है कि नहीं. उन्होंने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों में काम कर रही है. सड़क, पुल, पुलिया स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, आवास, रोजगार सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की बहाली के साथ अन्य सभी विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार व गांव में खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है, गांव में बच्चो से पूछिए उन्हें कैसा अनुभव हो रहा है. सरकार की कोशिश है कि गांव में शहर जैसी सुविधा उपलब्ध करायी जाए. सात निश्चय योजना गांवों में लागू है. ग्रामीण क्षेत्रों मे सड़कों की अनुरक्षण नीति बनायी गयी है, जिसके तहत खराब सड़कों की सूची बनाकर उसका नये सिरे से निर्माण किया जा रहा है. सात साल तक खराब होने पर संवेदक उसका मरम्मत करेंगे. मौके पर जदयू नेता डाॅ निर्मल कुशवाहा, राजेंद्र जार्ज, जितेंद्र पटेल ,जदयू जिला उपाध्यक्ष संजय पटेल, सीमन कुशवाहा, दिनेश कुमार वर्मा, रंजीत कुमार, प्रखंड प्रवक्ता पप्पू गुप्ता, प्रीतम सिंह चंद्रवंशी, आशुतोष पटेल, संतोष दबगर, मंगल चंद्रवंशी, दीनदयाल पटेल, जमुना सिंह, रंजीत पांडेय, भाजपा नेता अवधेश पासवान, विजय पासवान, आनंद रजक आदि शामिल थे. एसडीओ मनोज कुमार व बीडीओ मो जफर इमाम व अन्य ने सुरक्षा व अन्य व्यवस्था संभाला. शिक्षा सेवक सह तालिमी मरकज संघ प्रखंड अध्यक्ष विनोद रिखियासन, कृष्णा चौधरी, कमलेश कुमार, जहदा खातून, सत्येंद्र चौधरी, मो इरशाद आलम, सत्येंद्र चौधरी, अनवरी खातून, धीरज कुमार ने भी स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel