औरंगाबाद शहर की ब्लॉक कॉलोनी स्थित मालवीय पथ की घटना, जांच में जुटी पुलिस
45 हजार रुपये नकद, 200 ग्राम सोने और 1200 ग्राम चांदी के जेवरात ले गये चोर
औरंगाबाद ग्रामीण.
औरंगाबाद शहर के ब्लॉक कॉलोनी स्थित मालवीय पथ में बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े एक बंद मकान का ताला तोड़कर जेवरात सहित 20 लाख रुपये से अधिक की सपत्ति ले उड़े. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने घर का बारीकी से निरीक्षण किया. आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. इस मामले में गृहस्वामी अविरेंद्र उपाध्याय ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है. अविरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि उनकी माता के निधन के कारण वे पिछले एक सप्ताह से अपने पैतृक गांव अंबा थाना क्षेत्र के तेलहारा गांव में रह रहे थे. हालांकि घर की देखरेख के लिए प्रतिदिन रात में धनंजय ओझा नामक रिश्तेदार घर पर सोने आते थे और सुबह निकल जाते थे. शनिवार की रात जब रिश्तेदार घर पहुंचे, तो देखा की घर का बाहरी ताला टूटा हुआ है और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. सूचना मिलने पर वे तुरंत औरंगाबाद पहुंचे. घर के अंदर जाकर देखा तो अलमीरा, बक्सा, बैग और अलमारी से जेवरात व कीमती सामान गायब थे.खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज
इधर, नगर थाना पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि घर में रखे 45 हजार रुपये नकद, 200 ग्राम सोने और 1200 ग्राम चांदी के जेवरात चोरों ने चुरा लिये. एटीएम कार्ड भी गायब है. कीमती कपड़े भी चोर ले गये. गृहस्वामी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि उनके निजी मकान में माता-पिता की सेवा के लिए रीता देवी नामक एक नौकरानी रहती थी.उसका मोबाइल नंबर भी उन्होंने अंकित किया है. वहीं, नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द चोर पुलिस के शिकंजे में होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

