पुलिस के पास पहुंचा मामला औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर के गायत्री नगर मुहल्ले में एक पूर्व सैनिक के घर में घुसकर चोरों द्वारा लाखों रुपये के जेवरात उड़ाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त घर से दो लाख रुपये नकद और लगभग 10 लाख रुपये के जेवरात चुराये गये है. सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी चोरों ने गायब कर दिये. वैसे उक्त घर पूर्व सैनिक अरुण कुमार सिंह की बतायी जाती है. वे अभी दिल्ली कैंट में कार्यरत है. इधर, पूर्व सैनिक के भतीजे मंजीत कुमार सिंह ने घटना से संबंधित एक आवेदन नगर थाना पुलिस को दी है. उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि उनके घर से कुछ ही दूर पर उनके चाचा अरुण कुमार सिंह का घर है. मुहल्ले के कुछ लोगों द्वारा जानकारी मिली कि उनके चाचा के घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सामान गायब है. मकान का सीसीटीवी डिवाइस भी गायब है. उनके चाचा सपरिवार दिल्ले में थे और पुत्री कंचन की शादी को लेकर खरीदारी का अंतिम रूप दिया जा रहा था. पुत्री की शादी से संबंधित लाखों रुपये के जेवरात,कपड़े और महंगे धातु के बर्तन चोरों ने चुरा लिये. आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि कुछ दिन पहले सीसीटीवी को ठीक करने के लिए विकास एवं विकलांत नामक मैकेनिक उनके घर पर आये थे और कुछ ही दिन के बाद कंचन के भी दिल्ली जाने व घर खाली होने की सूचना दोनों मैकेनिक के पास थी. यानी कि आवेदन के माध्यम से उक्त दोनों पर आशंका जाहिर की गयी है. इधर, नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

