औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के वार्ड नंबर चार स्थित रामाबांध के समीप शुक्रवार की रात चोरों ने एक ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. दीवार तोड़कर दुकान में घुसे और लाखों के समान गायब कर दिये. यह चोरी कलावती ज्वेलर्स में हुई है. दुकान नावाडीह निवासी शुभम कुमार की बतायी जा रही है. दुकान मालिक को इसकी जानकारी उस समय हुई जब वह शनिवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा. दुकान मालिक शुभम कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात वह दुकान को बंद कर घर चले गये. रात में पीछे के रास्ते से चोर दीवार तोड़कर दुकान में घुसे और घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने आठ से 10 लाख रुपये के गहने, छह से आठ किलोग्राम चांदी, दो सौ ग्राम सोना व लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद चुरा ले गये. हालांकि, चोरी की घटना की जानकारी किसी को नहीं हुई. शनिवार की सुबह दुकान मालिक शुभम कुमार जब दुकान का शटर उठाया तो देखा कि दीवार टूटी है और सभी सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं. बड़ी बात यह है कि छत पर जाने वाली सीढ़ी के बगल में ही यह दुकान थी. इसी कारण चोरों को दीवार तोड़ने में भी आसानी हुई और बाहर के लोगों को पता भी नहीं चल सका. दुकान खोलने के बाद मालिक शुभम कुमार ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण गायब हैं. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाने के दारोगा चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गये. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस की टीम को जांच पड़ताल के लिए भेजी गयी है. घटना का साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जायेगा. दुकान मालिक द्वारा जो आवेदन प्राप्त होगा उसी आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी और जल्द ही चोरों को गिरफ्त में लिया जायेगा. बड़ी बात है कि दशहरा पर्व के मौके पर शहर में चोरी की घटना बढ़ गयी है. दो दिन पहले ही आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष के जसोईया मोड़ स्थित कन्हाई बिगहा मुहल्ले में चोरी की घटना हुई. उनके साथ चोरों ने तीन घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया. पिछले कुछ महीनों से शहर में चोरी की घटना थम गयी थी. लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा चोरी की घटना का उद्भेदन किया जा रहा था और चोरों को पकड़कर जेल भेजा जा रहा था. लगातार कार्रवाई होने से चोरों में दहशत का माहौल कायम हो गया था, लेकिन इधर पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटना फिर से बढ़ गयी है. पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने से चोरों का मनोबल बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

