27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

क्त बाइक भभुआ शहर के अरुण कुमार पांडेय की है. चोर ने डिहरी थाना क्षेत्र के उनके आवास डालमियानगर से बाइक चुरा कर लाया है.

कुटुंबा/नवीनगर. माली थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्त में लिया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा ने रविवार की शाम में शाहपुर मोड़ के समीप से की है. पकड़ा गया चोर नीतीश कुमार इसी थाना क्षेत्र के चैनपुर भटौलिया गांव निवासी बद्री पासवान का पुत्र बताया जाता है. वह चोरी की बाइक पर सवार होकर सड़क से गुजर रहा था. वाहन जांच के दौरान उसकी सशंकित गतिविधि को देखकर पुलिस को कुछ शक हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर उससे बाइक का ऑनर बुक की मांग की. बाइक सवार चोर किसी भी तरह का पेपर नहीं दिखा सका. इसके बाद उसे थाने में लेकर विधिवत पूछताछ शुरू की गयी. उक्त बाइक भभुआ शहर के अरुण कुमार पांडेय की है. चोर ने डिहरी थाना क्षेत्र के उनके आवास डालमियानगर से बाइक चुरा कर लाया है. वह स्वीकारोक्ति बयान पर बहुत कुछ सारा राज उगला है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोर कर लिया है. चोरों का तार औरंगाबाद जिले के अलावा रोहतास से भी जुड़ा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोर गिरोह के अन्य सदस्य को शीघ्र हीं गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. विदित हो कि आये दिन बाइक चोरो का उत्पात चरम पर है. शराब की कमाई से मोटी कमाई करने के चक्कर में चोर गिरोह के सदस्य लगातार बाइक चोरी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel