24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहतास के नौ अपराधी दो कट्टों व 10 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार

शिकंजा़ बारुण में अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश

औरंगाबाद नगर. औरंगाबाद पुलिस ने अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश किया है. बारूण थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर बाइक व मोबाइल लूट के आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले अंतरजिला गिरोह के नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधी एनएच पर राहगिरों को हथियार का भय दिखाकर सामान लूट लेते थे. गिरफ्तार सभी अपराधी रोहतास जिले के हैं. इनमें काराकाट थाना क्षेत्र के भोपतपुर निवासी वशिष्ठ सिंह के पुत्र मिथलेश कुमार सिंह, राजपुर थाना क्षेत्र के वरना गांव निवासी हिरामन सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार, दयालगंज के अजय सिंह के पुत्र रमेश यादव, बकुलाखोहा गांव निवासी रामगोविंद पाठक के पुत्र अनुज पाठक उर्फ अनोज कुमार, दयालगंज गांव के अशोक सिंह के पुत्र भुलन कुमार, विजय सिंह के पुत्र विवेक कुमार, बकुलाखोहा के राजेश पाठक के पुत्र शुभम पाठक, दयालगंज के तुलसी सिंह के पुत्र रवि कुमार उर्फ रविशंकर शामिल है. एक विधि विरूध किशोर को निरूध किया गया है. इनके पास से दो देशी कट्टा, तीन बाइक, 11 मोबाइल, एक कैमरा सेट, एक बैग, लूट का 3700 रुपये नकद बरामद किया गया है. कैसे हुई गिरफ्तार और कहां उड़ाये थे लूट का माल ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार ने गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि बारुण थाना क्षेत्र में एनएच 19 पर हथियार का भय दिखाकर दो बाइक चालकों से छह अपराधियों द्वारा मोबइल, पैसा, गाड़ी छीनने के मामले में बारुण थाने में 27 मई को कांड संख्या-261/25 दर्ज किया गया था. कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-वन के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन कर कांड में संलिप्त अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया. एसआइटी द्वारा सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण व आसूचना संकलन के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में 30 मई की मध्य रात गुप्त सूचना मिली कि सीरीस पुल के अंडर पास में कुछ अपराधकर्मी बाइक से एकत्रित हुए हैं और एनएच 19 पर अपराध की योजना बना रहे हैं. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीरिस चरण मोड़ स्थित अंडर पास के दोनों तरफ से घेराबंदी करते हुए मौजूद बल के सहयोग से सात अपराधियों को पकड़ लिया गया. तलाशी के क्रम में दो देशी कट्टे, दो बाइक व 10 मोबाइल फोन बरामद किया गया .इसके बाद उक्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपितों ने स्वीकार किया अपना अपराध : पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया. भूलन कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसके पास से बरामद होंडा बाइक एवं मोबाइल 27 मई को लूटी गयी थी तथा 21 मई को गैमन पुल से लूटा हुआ एक मोबाइल रवि कुमार व एक विधि विवादित किशोर को नासरीगंज से गिरफ्तार कर निरूद्ध किया गया. विवेक कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसके पास से जो मोबाइल बरामद हुआ है, वह 28 मई को प्रितमपुर के समीप एक व्यक्ति से लूटा था. अनुज कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसके पास से जो मोबाइल बरामद हुआ है, वह 15 मई को जीओ पेट्रोल पंप के पास से एक व्यक्ति से लूटा गया था. जितेंद्र कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में प्रयोग की गयी एक बाइक को चैबरिया थाना-संझौल जिला-रोहतास से बरामद किया गया. शुभम पाठक ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसके पास से जब्त मोबाइल भी लूट का . 21 मई को लूटा हुआ कैमरा उसके घर से बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बताया गया कि रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र में 19 मई को पदमनपुर से एक व्यक्ति से बाइक व 24 मई को एक व्यक्ति से ईटवा गांव के समीप ड्रोन कैमरा लूटा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel