19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में नहीं होगी यूरिया खाद की किल्लत

विभिन्न प्रखंडों के 91 विक्रेताओं को 56100 बोरा उपलब्ध कराया गया खाद

औरंगाबाद/अंबा. जिले में यूरिया खाद की कमी को लेकर किसान परेशान है. हो भी क्यों नहीं जब यूरिया खाद देने का समय बिता जा रहा हो. समय पर किसानों को खाद नहीं मिल रहा है. हालांकि, किसानों के इस समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जग गयी है. जिला के कृषि पदाधिकारी संदीप राज ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराया जा रहा है. सभी किसानों को जरूरत के अनुसार उर्वरक मिलेगा. उन्होंने बताया कि जिले में 2590 टन यूरिया खाद की आपूर्ति हुई है, जिसे जरूरत के अनुसार विभिन्न प्रखंडों के अलग-अलग 91 खाद विक्रेताओं को उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने सभी खाद विक्रेताओं को सरकार द्वारा निर्धारित रेट से किसानों को खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं संबंधित सभी अधिकारियों को खाद की बिक्री का मॉनीटरिंग करने का निर्देश भी दिया है. यदि किसी दुकानदार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लिए जाने का मामला आता है, तो जांच कर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद बेचने वाले दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि इस वर्ष अच्छी बारिश होने से जिले में निर्धारित लक्ष्य से अधिक भूभाग में धान लगाया गया है. ऐसे में अधिक यूरिया की जरूरत पड़ रही है. परंतु खाद की कमी होने से किसान परेशान दिख रहे हैं. कई जगहों पर दुकानदारों द्वारा किसानों से अधिक मूल्य लिए जाने का मामला भी आ रहा है. ऐसी स्थिति में जिला कृषि पदाधिकारी ने जिले के सभी प्रखंडों के बीएओ एवं संबंधित अधिकारी को खाद बिक्री के दौरान निरीक्षण करने का निर्देश दिया है.

सदर प्रखंड में सबसे अधिक उपलब्ध कराया गया है खाद

जिला कृषि कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड में सबसे अधिक 9000 बोरा यानी की 405 टन यूरिया खाद उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावे बारुण प्रखंड अंतर्गत 5000 बोरा यानी की 225 टन, दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत 3500 बोरा यानी की 157.5 टन, देव प्रखंड में 4000 बोरा यानी की 180 टन, हसपुरा में 2000 बोरा यानी 90 टन, कुटुंबा में 5000 बोरा यानी की 225 टन, नवीनगर में 7000 बोरा यानी की 351 टन, रफीगंज में 3500 बोरा यानी की 157.5 टन, मदनपुर प्रखंड अंतर्गत 2000 बोरा यानी की 90 टन, ओबरा प्रखंड अंतर्गत 831 बोरा यानी की 373.5 टन व गोह प्रखंड में 6000 बोरा यानी की 270 टन यूरिया खाद उपलब्ध कराया गया है. जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खाद की आपूर्ति दुकानदार के साथ-साथ पैक्स एवं व्यापार मंडल को भी कराया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के 91 खाद बिक्री केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराये गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel