घटनास्थल पर काफी देर तक रहा अफरा-तफरी का माहौल
रफीगंज.
रफीगंज-गोह पथ पर भाम मोड़ के समीप तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना शनिवार दोपहर की है. मृतक की पहचान गोह थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी नागेंद्र बिंद के पुत्र रविरंजन कुमार के रूप में की गयी है. रविरंजन कुमार अपनी बहन सोनम कुमारी व सोनम की चार माह की पुत्री को बाइक से लेकर बहन के ससुराल इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छातिहार गांव जा रहा था. इसी दौरान भाम मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बुलेट बाइक से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि रविरंजन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, सोनम कुमारी और उसकी मासूम पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी. दूसरी बाइक पर सवार थानापुर गांव निवासी फिरोज शेख व अमलेश कुमार भी दुर्घटना में घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. दुर्घटनाग्रस्त बाइक पर देसी शराब की बोतल टंगी हुई थी, जिसे लेकर भी लोगों के बीच चर्चा होती रही. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. शव देखते ही लोग आक्रोशित हो गये और सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गया. थानाध्यक्ष शंभू कुमार और सीओ भारतेंदु सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया. कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिवहन विभाग से मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. इधर सड़क जाम के कारण करीब चार घंटे तक रफीगंज-गोह पथ पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

