फोटो नंबर-6- सड़क पर खड़े ऑटो प्रतिनिधि, ओबरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित ओबरा बाजार में ऑटो स्टैंड का अभाव लोगों के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है. ऑटो स्टैंड नहीं होने के कारण बाजार करने आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऑटो चालकों द्वारा मुख्य सड़क पर ही वाहन खड़ा कर देने से अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.बताया जाता है कि स्टेट बैंक के समीप मुख्य सड़क पर ऑटो रिक्शा खड़े कर दिये जाने से बैंक में आने-जाने वाले ग्राहकों को काफी दिक्कत होती है. कई बार स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है. इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी पूरी तरह उदासीन नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ओबरा जैसे व्यस्त बाजार में ऑटो स्टैंड की अत्यंत आवश्यकता है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. ग्रामीण प्रमोद भगत, गुड्डू कुमार, मनीष कुमार, छोटेलाल, जितेंद्र कुमार सिंह, वेद प्रकाश, मुकेश पांडेय और बलराम सिंह ने बताया कि मुख्य सड़क पर ऑटो चालक बीचों-बीच वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है.लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ओबरा बाजार में शीघ्र ऑटो स्टैंड के निर्माण की मांग की है, ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

