यह सड़क दाउदनगर बाजार को मौलाबाग रोड होते हुए भखरुआं मोड़ से जोड़ती है
दाउदनगर. नगर पर्षद द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में पीसीसी सड़क तथा नाला-नाली का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन निर्माण सामग्री को सड़क पर ही गिरा दिया गया है. इसके कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. यह तस्वीर शहर के मौलाबाग रोड की है, जहां वर्मा जी के नाला से आगे तक नाला का निर्माण कार्य चल रहा है. सड़क पर तीन स्थानों पर बालू गिरा दिया गया है, जो पूरे मार्ग पर फैल गया है. इससे राहगीरों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बाइक सवार फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि निर्माण सामग्री को सड़क के किनारे भी रखा जा सकता था, क्योंकि इस स्थान पर पर्याप्त जगह उपलब्ध है. इसके बावजूद सामग्री सड़क के बीच में ही फेंक दी गई है, जिससे आमजन को असुविधा उठानी पड़ रही है. यह सड़क दाउदनगर बाजार को मौलाबाग रोड होते हुए भखरुआं मोड़ से जोड़ती है और दिन भर इससे होकर लोगों का आना-जाना रहता है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ इसी मुख्य सड़क की स्थिति खराब है. पुराना शहर में चर्च से जोड़ा मंदिर होते हुए पुराना शहर चौक तक जाने वाली सड़क, पुराना शहर चौक से संगत रोड के कोना तक की सड़क तथा पुराना शहर चौक से सोन नदी काली स्थान की ओर जाने वाली सड़क पर भी यही समस्या देखी जा सकती है. जहां-जहां नगर पर्षद की योजनाओं के तहत निर्माण कार्य हो रहा है, वहां सड़क पर निर्माण सामग्री और खुदाई से निकला मलबा पड़ा हुआ है, जिसके कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.भवन निर्माण सामग्री भी सड़क पर डंप
शहर के कई इलाकों में मकान निर्माण कराने वाले लोग भी भवन निर्माण सामग्री को मुख्य सड़क या गलियों के बीच रखकर निर्माण कार्य करते हैं. उन्हें यह एहसास नहीं होता कि सड़क आम लोगों की आवाजाही और यातायात के लिए बनायी गयी है. सड़क पर पड़ी सामग्री के कारण लोगों को परेशानी होती है और बाइक सवार कई बार हादसे का शिकार हो जाते हैं. अधिकांश सड़कों पर जगह-जगह बालू, गिट्टी, ईंट और सरिया पड़े रहते हैं. इससे पैदल राहगीर, साइकिल सवार, बाइक चालक और चार चक्का वाहनों को गुजरने में कठिनाई होती है. सामग्री के कारण सड़क की चौड़ाई भी कम हो जाती है, जिससे ट्रैफिक स्लो हो जाता है या जाम की स्थिति बन जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

