गोह. हसपुरा प्रखंड के डिंडिर गांव में मंगलवार की रात एक दुकान में चोरी हो गयी. चोरों ने यहां एक दुकान साउंड हाउस का ताला तोड़कर दो लाख से अधिक के सामान उड़ा लिये. दुकान के मालिक प्रिंस कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 10 बजे दुकान में ताला लगाकर घर गये थे़ बुधवार की सुबह जब आया, तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है. दरवाजे की छिटकिली उखड़ी हुई है. अंदर जाकर देखा तो कई महंगे सामान गायब थे. एम्पलीफायर, माइक, लाइटिंग उपकरण व डीजे का सामान चोरी हो गया हे. चोरी गये सामान की कीमत लाखों में है. प्रिंस ने बताया कि उनके साउंड हाउस में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. चोर आसानी से रात में चोरी कर फरार हो गये. वैसे पीड़ित ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी है और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है. इधर, जानकारी मिली कि घटना की सूचना मिलते ही हसपुरा थाने की पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि चोरों का पता लगाया जा सके. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार गांव के साउंड हाउस में कीमती सामानों की चोरी हुई है. ग्रामीणों ने पुलिस से इस घटना का उद्भेदन करते हुए, चोरी गये सामानों की बरामदगी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

