22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

जिले में बारिश के इस मौसम में एक दर्जन से अधिक लोगों की गयी है जान

जिले में बारिश के इस मौसम में एक दर्जन से अधिक लोगों की गयी है जान गोह. बंदेया थाना क्षेत्र के मलहद गांव के बधार में बुधवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया. खेत में धान की फसल देखने गये एक युवक की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से गांव और परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान मलहद गांव निवासी गृजेश साव के 22 वर्षीय पुत्र सुरंजन कुमार के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही बंदेया थानाध्यक्ष सूरज कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर उनका भाई सुरंजन घर पर खाना खाने के बाद खेतों में लगे धान की फसल देखने गया था. खेत में पहले से ही हाइटेंशन तार टूटकर गिरी हुई थी. वह उसे देख नहीं सका और किसी तरह उसकी चपेट में आ गया. तेज करेंट लगने से सुरंजन की मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. मुखिया संतोष रजक, ग्रामीण दीपक कुमार, रामजीत कुमार, पप्पू कुमार व राजेश कुमार ने आनन-फानन में सुरंजन को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह पहुंचाया, लेकिन वहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, स्थानीय लोग बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं. ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिले में करेंट से लगातार मौत हो रही है. बारिश के इस मौसम में एक दर्जन से अधिक लोगों की जान करेंट की चपेट में आने से हुई है. कहीं खुद की लापरवाही तो कहीं विभागीय लापरवाही घटना का कारण बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel