7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी, अलाव बना सहारा

बाजार करने वाले लोग भी शहर में ले रहे अलाव का सहारा

बाजार करने वाले लोग भी शहर में ले रहे अलाव का सहारा देव. पछुआ हवा के साथ ठंड शीतलहरी बनकर टूट रही है. रात को कोहरा और दिन में धूप निकलने के बाद भी लोगों को गलन से राहत नहीं मिली. लोग पूरे दिन ठिठुरते रहे. इसके बाद बह रही पछुआ हवा ने भी लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर किया है. धूप से लोग घरों से बाहर और छतों पर निकले, पर दिन में बह रही ठंडी हवा ने लोगों को परेशान कर दिया है. दिन में थोड़ी राहत मिल रही है पर दोपहर बाद गलन शुरू हो जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड से बचने के लिए लोग दिन भर अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, शहरी इलाकों में गर्म कपड़ों व हीटर का सहारा ले रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पछेया हवा के चलने से कनकनी बढ़ी है. ऐसे में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए आसपास के गांव से शहर में आने वाले को दिन में भी अलाव तापते देखा गया. सूर्य मंदिर, बस स्टैंड, लाल चौक, थाना मोड़, सूर्यकुंड, देव गोदाम तक काफी भीड़ रहती है. पूरे दिन ठेला और रिक्शा और ऑटो चालक काम से बचते हुए समय को निकालकर अलाव तापते दिखे. शाम लगभग छह बजे सड़कों पर सन्नाटा दिखा. प्रखंड के कई स्थानों पर अलाव नहीं जलने से राहगीरों को भी दिक्कतें हो रही हैं. वे लोग भी ठंड में राहत पाने के लिए चाय की दुकानों पर खड़े होकर अलाव तापते हुए नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel