26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइपास रोड के निर्माण का रास्ता हुआ साफ, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

निर्माण में दो करोड़ 34 लाख रुपये की आयेगी लागत

निर्माण में दो करोड़ 34 लाख रुपये की आयेगी लागत

प्रतिनिधि, दाउदनगर.

शहर का बाईपास रोड माने जाने वाले मौलाबाग मोड़ से न्यू एरिया रोड होते हुए पासवान चौक तक की सड़क जल्द ही बनने वाली है. इसका निर्माण मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत किया जायेगा. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिले के नगर निकायों में जिन 12 योजनाओं का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया, उनमें से तीन योजनाएं दाउदनगर नगर पर्षद क्षेत्र की हैं. उनमें यह भी योजना शामिल है. पता चला कि मौलाबाग से पासवान चौक दक्षिण तरफ पथ निर्माण कार्य दो करोड़ 34 लाख 38583 रुपये की लागत से कराया जाना है. इसके अलावे वार्ड संख्या पांच इमामबाड़ा ईदगाह हुसैनी बाजार कब्रिस्तान जाट टोली होते हुए बारुण रोड तक नाली निर्माण दो करोड़ 20 लाख 85765 रुपये की लागत से कराया जाना है. रामविलास चौक से लेकर बड़ी मस्जिद होते हुए मिथिलेश प्रसाद के घर तक नाली निर्माण का कार्य 30 लाख 75182 रुपए की लागत से कराया जायेगा. इस प्रकार यदि देखा जाए तो आम लोगों की चिर-प्रतिक्षित मांग पूरी हो रही है.

लगातार उठ रही मांग

सड़क निर्माण कराने की मांग वर्षों से लगातार उठती रही है. दाउदनगर शहर के बाइपास रोड पचकठवा रोड की जर्जर स्थिति का मामला दिशा की बैठक में भी उठाया जा चुका है. स्थानीय लोग असुविधाओं को झेलते हुए रहने को विवश हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भी मामले को उठाया जा चुका है. ओबरा विधायक ऋषि कुमार भी विधानसभा में इस मामले को उठा चुके हैं. इससे पहले पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने अपने कार्यकाल के दौरान भी इस सड़क के मामले को बिहार विधानसभा के सत्र में उठाया था. यानी लगातार इस मामले को उठाया जाता रहा है.

सड़क की स्थिति सही नहीं

वर्तमान में इस सड़क की स्थिति अच्छी नहीं है. यह मौलाबाग मोड़ को न्यू एरिया पासवान चौक के पास दाउदनगर-बारुण रोड से जोड़ती है. काली स्थान जाने वाली सड़क भी यहीं से शुरू होती है. थोड़ी सी बारिश होते ही सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है. कुछ वर्ष पहले नगर पर्षद द्वारा रोड़ा-छाई डलवा कर इसकी मरम्मति कराई गई थी.यह सड़क सघन आबादी वाला क्षेत्र है. सड़क की स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण लोगों को काफी असुविधा झेलनी पड़ती है. अब जाकर लोगों की यह चिर-प्रतिक्षित मांग पूरी हो रही है.इस सड़क का निर्माण होने से कई वार्डों की आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होगी.

नगर पर्षद करायेगी नाला का निर्माण

मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने बताया कि उन्होंने इस सड़क के निर्माण कराने का मामला दिशा की बैठक में उठाया था. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. नगर पर्षद नाला का निर्माण करायेगी. वार्ड संख्या एक स्थित कब्रिस्तान के पास से पासवान चौक तक नाला निर्माण का टेंडर हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel