इसरौर पंचायत के कटैया टोले डोमन बिगहा के ग्रामीणों को आवागमन में होती है कठिनाइ देव. प्रखंड क्षेत्र में इसरौर पंचायत के कटैया टोले डोमन बिगहा के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से पुल निर्माण की मांग अधूरी है, जिस कारण आज भी लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों के सहयोग से बांस की चचरी का पुल बनाया गया है. बरसात में स्थिति और खराब हो जाती है. कीचड़ और जलभराव के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. मरीजों, गर्भवती महिलाओं और स्कूली बच्चों को सबसे अधिक दिक्कत झेलनी पड़ती है. लगभग 10 साल पहले सुरेश राम की लड़की रामरेखा नदी के तेज धार में बह गयी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. ऐसे एक दो घटना और हुए हैं. आवागमन करने में काफी खतरा देखकर इस माह यहां के ग्रामीण बांस की चचरी का पुल बनाये हैं. उसी चचरी पुल के सहारे ग्रामीणों का आना-जाना होता है. ग्रामीणों ने बताया कि जन सहयोग से बनाये गये चचरी पुल से रोजाना लोग अपनी रोजमर्रा के काम निबटा रहे हैं. लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर सफर कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बांस के बने चचरी पुल से बड़ा वाहन का आवाजाही नहीं हो पाता है. इस चचरी पुल से अभी सिर्फ बाइक व पैदल यात्री ही यात्रा कर रहे हैं. चार चक्का वाहन को लेकर काफी घूमकर आना-जाना पड़ता है. ज्ञात हो कि बीते दिनों लगातार तेज बारिश के कारण मुख्य सड़क से संपर्क पूरी तरह से टूट जाने के कारण आने-जाने वाले लोगों को और बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाईयां उठानी पड़ रही थी. ऐसे में स्थानीय लोगों के सहयोग से चचरी पुल का निर्माण किया गया. अब ग्रामीणों ने आंदोलन की रणनीति भी तैयार की है. वे गांव की मुख्य सड़क पर पुल नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड लगायेंगे. उनका आरोप है कि चुनाव के समय नेता सिर्फ आश्वासन देते हैं. पंचायत से लेकर विधानसभा स्तर तक के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण अब तक गांव में पुल का निर्माण नहीं हो सका है. आलोक सिंह चंद्रवंशी, अमका राम, विनय राम, रवि रंजन राम, सुजीत राम, चंदन राम, संजय मेहता, वीरेंद्र मेहता, रमेश मेहता, रविंद्र मेहता, रीतिक चंद्रवंशी, धीरेंद्र चंद्रवंशी, परशुराम मेहता आदि ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण की मांग कई वर्षों से की जा रही है. जब तक पुल का निर्माण नहीं होगा, तब तक वे मतदान से दूर रहेंगे. स्थानीय लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन से जल्द ही पक्की पुल निर्माण कराने की मांग की हैं. ताकि यहां के लोगों का आवागमन हो सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

