ओबरा. एसडीओ अमित राजन ने ओबरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित ओबरा प्रखंड के कई सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की स्थिति का जायजा लिया. विभिन्न कार्यालयों में जाकर उन्होंने निरीक्षण करते हुए वहां की वस्तु स्थिति को देखा. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसडीओ ने ओबरा अंचल कार्यालय, ओबरा प्रखंड कार्यालय, बीआरसी, बाल विकास परियोजना कार्यालय, पशु चिकित्सालय, प्रखंड कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया. पशु चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सक और कर्मी अनुपस्थित पाये गये. इनसे कारणपृच्छा किया गया है. बाल विकास परियोजना कार्यालय में निरीक्षण के दौरान महिला सुपरवाइजर अनुपस्थित थी. शो काॅज किया जायेगा. जांच के दौरान एसडीओ ने सभी कार्यालयों के कर्मियों की उपस्थिति पंजी एवं अन्य पंजी का निरीक्षण किया. अंचल कार्यालय में उन्होंने सीओ हरिहरनाथ पाठक को बेहतर से बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया. अन्य कार्यालयों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अधिक संख्या में आवेदन लंबित होने की स्थिति में सभी पंचायत सचिव का जांच के लिए ग्रामीण विकास पदाधिकारी मीरा को आदेश दिया गया है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

