15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरे दिन जाम रही अंबा की सड़क, आवागमन में हुई परेशानी

Aurangabad news. अंबा बाजार की सड़कों पर अब पैदल भी चलना मुश्किल हो गया. कहीं फंसी रहती है एंबुलेंस, तो कहीं इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्टिंग सिस्टम का 112 डायल नंबर वाहन. आखिर अकेला पुलिस क्या करे.

500 मीटर दूरी तय करने में यात्रियों को लगा घंटों समय फोटो नंबर-9- अंबा में जाम का नजारा अंबा. हाय रे जाम! अंबा बाजार की सड़कों पर अब पैदल भी चलना मुश्किल हो गया. कहीं फंसी रहती है एंबुलेंस, तो कहीं इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्टिंग सिस्टम का 112 डायल नंबर वाहन. आखिर अकेला पुलिस क्या करे. सक्षम अधिकारी को इस बात की चिंता नहीं है. अंबा बाजार की जाम में आला अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की गाड़ी भी फंसी दिखती है. ऐसी बातें अंबा बाजार से गुजरने वाले यात्री बयां करते हैं. इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी अंबा बाजार की जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए संवेदनशील नहीं हो रहे हैं. अंबा बाजार के नवीनगर रोड में जाम के कारण महज 500 मीटर दूरी तय करने में यात्रियों को घंटों समय लग जाता है. ऐसे तो सालों भर इस बाजार में जाम की समस्या लगी रहती है. लेकिन, शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर भीड़ बढ़ने से पूरे दिन अंबा बाजार में मुख्य चौक से लेकर नवीनगर रोड स्थित बतरे नदी के पुल से औरंगाबाद रोड, हरिहरगंज रोड एवं देव रोड में जाम की समस्या बनी रही. इस दौरान ऑॅटो और बाइक व साइकिल सवार सहित बस एवं ट्रक से लेकर यात्री बस तक घंटों फंसे रही. औरंगाबाद से नवीनगर की ओर जाने वाले यात्री वाहन वैकल्पिक ग्रामीण सड़क से यात्रा करते दिखे. हालांकि, अधिक वाहनों के प्रचलन से ग्रामीण सड़क पर कई बार जाम का नजारा देखने को मिला. अंबा पुलिस के लगभग चार-पांच एएसआइ व दर्जनों पुलिस बलों ने जाम को धीरे-धीरे हटाकर आवागमन जारी रखा. दो बजे तक पुलिस वालों ने भारी परेशानी का सामना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel