15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 से 20 अगस्त तक चलेगा राजस्व विभाग का महाभियान

घर-घर जाकर भूमि संबंधी दस्तावेजों की त्रुटि में सुधार करेंगे कर्मी

घर-घर जाकर भूमि संबंधी दस्तावेजों की त्रुटि में सुधार करेंगे कर्मी कुटुंबा. सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग रैयत के दस्तावेजों की त्रुटियों के वांछित सुधार के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. ये बातें प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने कही. उन्होंने बताया कि सरकारी स्तर पर 16 अगस्त से लेकर 20 सितबंर तक राजस्व महा अभियान का आयोजन किया जाना है. राजस्व कर्मचारी किसानों के घर-घर जाकर जमीन के कागजात में रह गयी खामियों का सुधार करेंगे. सीओ चंद्रप्रकाश ने बताया कि जिन रैयत के दादा-परदादा या पिता के नाम पर जमीन का डिमांड चल रहा है, उसमें भी सुधार किया जायेगा. पेडिंग दाखिल खारिज को भी निबटाया जायेगा. जमीन के पेपर की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने के लिए यह पहल की गयी है. बीस सूत्री अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने कहा कि अगर किसान बिचौलिये से दूर रहने का प्रयास करेंगे तो उन्हें भूमि विवाद निबटाने में सहूलियत होगी. मौके पर मुखिया मंजीत कुमार यादव, पंसस प्रतिनिधि कंचन गुप्ता समेत, सीआई जीतेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी व दर्जनों की संख्या में अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel