15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुहार लगाने के बावजूद नहीं हुआ समस्या का समाधान

शाहपुर आंबेडकर नगर : किस्मत को कोसने के आदि हो गये यहां के निवासी

औरंगाबाद कार्यालय. पानी से घिरे घर, सड़क पर झील सा नजारा, विषैले जीव-जंतुओं का खतरा और ऊपर से सन्नाटा. यह दृश्य शाहपुर आंबेडकर नगर मुहल्ले का है. मुहल्ले का नामकरण तो संविधान निर्माता के नाम पर हुआ, लेकिन यहां रहने वाले लोग वर्षों से अपने आप को कोस रहे हैं. शायद उनकी किस्मत खराब है जो जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं. आश्चर्य की बात तो यह है कि वर्षों से गुहार लगाने के बावजूद इनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. थक हार कर अब यह गुहार लगाना भी छोड़ चुके हैं. गौरतलब है कि शाहपुर मुहल्ला औरंगाबाद शहर के बड़े मुहल्लों में शामिल है और इसी मुहल्ले में अखाड़ा के समीप आंबेडकर नगर बसा है. इस इलाके में दलित और महादलित की संख्या अधिक है. वर्षों से इस मुहल्ले के लोग जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. बारिश में यहां के लोगों में भय का माहौल बन जाता है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है. किराये पर रहने वाले लोग सामान समेटकर गांव की ओर चले जाते हैं. ऐसे में मकान मालिकों को भी परेशानी होती है कि उन्हें हर छह महीने बाद किरायेदार खोजना पड़ता है. आंबेडकर नगर की सड़क पर दो से तीन फुट पानी जमा रहता है. यूं कहें की बरसात खत्म होने के महीने-दो महीने बाद भी स्थिति बरसात की तरह ही दिखती है. आश्चर्य की बात तो यह है कि पानी निकासी की समस्या का समाधान आज तक नहीं किया गया. प्रभात खबर ने कई बार या यू कहे पिछले तीन वर्षों से उनकी समस्या को उठा रहा है. हर बार समाधान का आश्वासन मिलता है, लेकिन पहल नहीं की जाती है. वैसे यह मुहल्ला वार्ड नंबर 27 के अधीन है. वार्ड के पार्षद भी हाथ खड़ा कर चुके हैं.

पूर्व पार्षद के साथ दर्जनों परिवार परेशान

वार्ड 27 के पूर्व पार्षद उपेंद्र राम, राम औतार राम, राजेंद्र कुमार रंजन, मुनिलाल गुप्ता, अनिल गुप्ता, दिनेश्वर गुप्ता, मधु कुमारी, नीलम देवी, चंदन साव, रामपति साव, मुन्ना गुप्ता आदि लोग जल-जमाव से प्रभावित हैं. इन तमाम लोगों का कहना है कि जल भराव की समस्या से वे वर्षों से परेशान है. बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है. छोटे-छोटे बच्चों पर हमेशा नजर रखना पड़ता है. कब किसके साथ क्या हो जाये कहां नहीं जा सकता. डेंगू व मलेरिया फैलने का डर सता रहा है. सांप-बिच्छू घर में घुस रहे हैं. आखिर कब उनकी समस्या का समाधान होगा.

जिलाधिकारी से गुहार

आंबेडकर नगर के लोगों ने समाचार पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल भराव की समस्या का समाधान कराने की मांग की है. उक्त लोगों ने कहा कि नगर परिषद से गुहार लगाते थक गए,अब डीएम साहब ही कुछ कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel