लोगों ने कहा-शिक्षा का दीप जलाने के प्रति थे दृढ़ संकल्पित ओबरा. राजकीय मध्य विद्यालय पूर्णाडीह के प्रधानाध्यापक रामपति राम व स्थानांतरित शिक्षक चंदन कुमार के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार व संचालन शिक्षाविद रामचंद्र पासवान ने किया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुति दी गयी. आगंतु अतिथियों को अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया. मौके पर समाजसेवी, बुद्धिजीवी तथा शिक्षाविद मौजूद थे. सेवानिवृत प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार विकल, बुधन सिंह, अजीत कुमार, राकेश कुमार रंजन, प्रधानाध्यापक रविनंदन कुमार आदि शिक्षकों ने कहा कि प्रधानाध्यापक रामपति राम का शैक्षणिक सेवाकाल बेहद प्रशंसनीय रहा. वे विद्यालय के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर हमेशा दृढ़ संकल्पित रहे. कहा कि छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्कारों के प्रति शिक्षकों तथा अभिभावकों को जागरूक करते रहते थे. विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ उन्होंने उपलब्ध कराने का अथक प्रयास किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार ने भी कहा कि उन्हें प्रधानाध्यापक से बहुत कुछ सीखने को मिला. सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामपति राम व स्थानांतरित शिक्षक चंदन कुमार विदाई समारोह में भावुक हो गये. कहा कि सबों के सहयोग से विद्यालय के लिए बेहतर किया. ज्ञात हो कि स्थानांतरित शिक्षक चंदन कुमार ने प्रधान शिक्षक के रूप में प्राथमिक विद्यालय भुइंया में योगदान किया है. शिक्षक शर्मानंद प्रसाद, अयोध्या सिंह, अंबिका शरण सिंह, राजकिशोर सिंह, प्रभात कुमार, राकेश कुमार, रंजन अभय कुमार प्रधानाध्यापक श्रीपति सिंह, सुनील कुमार, मो रियाजउद्दीन, मो नसीमुद्दीन, दीपक कुमार, अर्जुन प्रजापति, प्रेम कुमार, खुशबू कुमारी, रंजना कुमारी, सरिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, हसन इमाम, रशीदा प्रवीण, जावेद सिद्दकी, अंकिता जायसवाल, उपेंद्र राम आदि अभिभावक भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

