15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवोदय विद्यालय बारुण में पैनल ने किया शैक्षणिक निरीक्षण

शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आवश्यक सुझाव दिये गये

शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आवश्यक सुझाव दिये गये बारुण. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बारुण में शैक्षणिक निरीक्षण हुआ. इस निरीक्षण दल में नवोदय विद्यालय समिति, पटना संभाग के सहायक आयुक्त डेनियल रत्नाकुमार, नवोदय विद्यालय कैमूर के प्राचार्य मनारंजन सिंह, नवोदय विद्यालय रोहतास के प्राचार्य चिंतामणि व डीएवी औरंगाबाद के प्राचार्य विजय कुमार पाठक शामिल थे. विद्यालय की ओर से प्राचार्य रवींद्र कुमार सिंह और उप-प्राचार्य अनुग्रह प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षकों के कक्षा-कार्य का मूल्यांकन किया गया और उन्हें शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आवश्यक सुझाव दिये गये. पैनल के सदस्यों ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रभावी शिक्षण पद्धतियां ही छात्रों के समग्र विकास की आधारशिला हैं. पैनल ने विद्यालय की कला दीर्घा, संगीत कक्ष, सभी विज्ञान प्रयोगशालाओं और कंप्यूटर लैब का भी विस्तार से निरीक्षण किया. इसके साथ ही विद्यालय पुस्तकालय में सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में सहायक आयुक्त आदि ने शिक्षकों को शिक्षण स्तर, छात्रों की सुरक्षा, संरक्षा तथा विद्यालय संचालन से जुड़े कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. सुझाव में सभी सदनों को स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखने, भोजन की गुणवत्ता में और सुधार करने, बच्चों से संबंधित अन्य आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में आरके तिवारी, प्रमोद यादव, कमलेश कुमार यादव, टीएन. यादव, लीला कुमारी, हेमचंद्र श्रीवास्तव, सुराज नंदन, संगीता कुमारी, शिंपला पांडेय, वंदना कुमारी, श्रेया कुमारी, समरेन्द्र कुमार सिंह, राकेश बहादुर सिंह, समरेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार, दिवाकर सिंह यादव, रीता गौड़, नीतीश प्रताप सिंह, दीपांकर सैकिया, अरविंद दुबे, आराधना चौरसिया, राजीव रंजन, एचएल असद, गणेश प्रसाद, मनीष कुमार, धानी शंकर, स्टाफ नर्स रुचिका सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel