चेथरुआ बिगहा में बने गोरडीहां के पंचायत सरकार भवन का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ दाउदनगर. विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले तीन अक्तूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के जिन नवनिर्मित पंचायत सरकार भवनों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया गया था, उनमें दाउदनगर प्रखंड के गोरडीहां पंचायत का पंचायत सरकार भवन भी शामिल था. इस भवन का निर्माण चेथरुआ बिगहा में कराया गया है. उद्घाटन के दिन पंचायत सरकार भवन परिसर में समारोह का आयोजन हुआ था, जिसमें कई पदाधिकारी और स्थानीय पंचायती राज प्रतिनिधि शामिल हुए थे. उद्घाटन के बाद ग्रामीणों को उम्मीद थी कि अब उन्हें प्रखंड सह अंचल कार्यालय से संबंधित कार्यों के लिए दाउदनगर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. लेकिन उद्घाटन के लगभग डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी भवन में किसी भी प्रकार का सरकारी कार्य शुरू नहीं हो सका है. यहां तक कि भवन में फर्नीचर की व्यवस्था तक नहीं हो पाई है. ऐसे में यह नवनिर्मित भवन अभी तक ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है और लोग अब भी लाभ से वंचित हैं. गोरडीहां पंचायत की मुखिया कौशल्या देवी के प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह ने बताया कि पंचायत सरकार भवन में न तो फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है और न ही कोई पंचायत स्तरीय कार्यालय कार्यरत है. पंचायत कर्मी भी यहां नहीं पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस पंचायत का पुराना पंचायत भवन बाबू अमौना में स्थित है. वर्तमान स्थिति यह है कि ग्रामीण पुराने पंचायत भवन और दाउदनगर प्रखंड कार्यालय के बीच चक्कर काटने को मजबूर हैं, जबकि नया भवन पूरी तरह से निष्क्रिय पड़ा है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा भव्य उद्घाटन के बावजूद अगर सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी, तो भवन निर्माण का उद्देश्य अधूरा रह जाएगा. अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द से जल्द पंचायत सरकार भवन में व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी, ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर ही सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

