सदस्यों ने बीडीओ व प्रखंड प्रमुख पर लगाया मनमानी का आरोप ओबरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गयी. बैठक में सभी पदाधिकारी के साथ-साथ विभिन्न पंचायतों के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शकुंतला देवी व संचालन बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी मो यूनुस सलीम ने किया. बैठक शुरू होते ही पंचायत समिति सदस्यों ने योजना को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. डिहरा पंचायत के सदस्य व पूर्व प्रमुख अनुज राम ने बीडीओ व प्रखंड प्रमुख पर आरोप लगाते हुए हंगामा व कहा कि इनके द्वारा समिति की योजना में अनदेखी की जा रही है. दोनों की मिलीभगत से विकास कार्य बाधित है. सदस्यों को योजना नहीं दी जा रही है. यह मनमानी है और इसे नहीं चलने दिया जायेगा. यह भी कहा कि जो योजनाएं पूर्ण हो गयी हैं उक्त योजनाओं में भी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. मुखिया रागिनी देवी ने कहा कि खुदवां गांव में आंगनबाड़ी का भवन निर्मित है लेकिन उसमें केंद्र का संचालन नहीं हो रहा है. बल्कि किसी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है. उसे जल्द खाली करा कर आंगनबाड़ी केंद्र संचालित कराया जाये. ओबरा विधायक प्रतिनिधि मणिप्रसाद गुप्ता ने कहा कि ब्लॉक परिसर में सांसद कोटे द्वारा जल मीनार का निर्माण किया गया है वह पूर्ण रूप से बंद है. उसे जल्द से जल्द चालू कराया जाये. ओबरा शहर के कुछ भागों में 11000 वोल्ट के तार घरों से गुजरे है उसे अविलंब हटाया जाये. अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज के मामले में लोगों को परेशान किया जा रहा है. उनसे अवैध राशि की मांग की जा रही है जिस पर तत्काल रोक लगायी जाये. सरकार द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रही है उसे धरातल पर उतारा जाये. बैठक में शामिल अन्य सदस्यों ने भी विभिन्न योजनाओं पर अपनी आवाज उठायी. पंचायत समिति सदस्य ललन चंद्रवंशी ने कहा कि ब्लॉक परिसर में कृषि विभाग द्वारा एक सप्ताह पहले किसानों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था, उसमें जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की गयी. सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ किसानों को सुलभता के साथ मिलना चाहिए. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, मनरेगा, आइसीडीएस सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की गयी. बीडीओ से मांग करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को सुचारू रूप से चलाया जाये. किसी भी पंचायत समिति सदस्यों को परेशानी न हो इसका ख्याल रखने की जरूरत है. इधर, बीडीओ ने बताया कि लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र निबटारा कराया जायेगा व जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न योजनाओं पर जो शिकायत प्राप्त हुई है उसका भी अवलोकन किया जायेगा. मौके पर प्रखंड उप प्रमुख तुषार कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर, ओबरा थाना के अवर निरीक्षक सुशील कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पवन कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष उदय नारायण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, ओबरा मुखिया सीमा अग्रवाल, ब्रह्मदेव सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना कुमार, सुरेश सिंह, दिलीप पासवान, पंचायत समिति सदस्य ललन चंद्रवंशी, सुनील पासवान, मुकेश कुमार सिंह, कौशल शर्मा, अनुज राम, सुमन कुमारी, ओमप्रकाश सिंह यादव, श्रीकांत सिंह, रंजीत भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

