बैठक में लिया गया निर्णय प्रतिनिधि, दाउदनगर. लोजपा (रामविलास) की एक बैठक पटना रोड स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रमेश पासवान एवं संचालन एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान ने किया. बताया गया कि विधानसभा चुनाव में ओबरा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्र की जीत पर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष हर्ष जताया गया. नवनिर्वाचित विधायक का अभिनंदन समारोह करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए तिथि का निर्धारण अभी नहीं किया गया है. कहा गया कि नवनिर्वाचित विधायक का अभिनंदन समारोह भव्य तरीके से आयोजित किया जायेगा. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. मौके पर संतोष पासवान, उमेश पासवान, मंतोष पासवान, रवि रंजन, रामजन्म प्रसाद, रवि मौआर, विजय पासवान, रजनीश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार, धीरज कुमार, विकास पासवान, राजेंद्र प्रसाद, सुखदेव राजवंशी, आनंद पासवान, प्रिंस राज, चितरंजन कुमार, ओम प्रकाश कुमार, सुखाड़ी पाल, कृष्ण पासवान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

