20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए सरकार ने हर क्षेत्र में किया विकास: मंत्री

अंबा में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

अंबा. पिछले 15 वर्षों में बिहार की एनडीए सरकार ने विकास का जो पैमाना तय किया है, उसे बताने की जरूरत नहीं है. जनता उसे बखूबी जानती है. बिहार को जंगल राज से बाहर निकाल कर हर तरफ मंगलमय वातावरण तैयार करने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के कार्यकाल का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है. ये बातें सूबे के लघु जल संसाधन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कही. वे शनिवार को अंबा के चिल्हकी हाई स्कूल के खेल मैदान मे आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 15 वर्षों में राज्य में जहां बुनियादी सुविधाओं का विकास हुआ वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं. साइकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना, मध्यान भोजन योजना, मुफ्त में पुस्तक बच्चों को सुलभ कराना, राज्य के विद्यालयों को नए भवनों से सुसज्जित करना ऐसे तमाम कार्य राज्य में शिक्षा के बढ़ावा देने के लिए वरदान साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 125 यूनिट बिजली फ्री, वृद्धजन का पेंशन 400 से 11 सौ करने, बीए पास युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता प्रदान की जा रही है, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार तथा 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देने का काम सरकार ने किया है. मंत्री ने कहा कि एनडीए का कोई भी उम्मीदवार हो कुटुंबा से उसे जिताईए हम चट्टान की तरह उसके साथ खड़े रहेंगे.

सुविधाएं उपलब्ध कराने का किया वादा

संबोधन के क्रम में मंत्री ने कुटुंबा में इंजीनियरिंग कॉलेज तथा तमाम बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू योजनाओं को अपनी योजना बताकर लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं. पार्टी के महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शशि देवी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने की व संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने किया. राष्ट्रीय सचिव कमलेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सुनील कुमार चौबे, सचिव सह संगठन प्रभारी बिहार प्रदेश राजेश रंजन आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर लेबर सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण, प्रदेश सचिव संतोष गौतम, अनिल पासवान, प्रदेश सचिव युवा नवनीत राय, भीम प्रताप सिंह, मिथिलेश राम, लालमोहन चौधरी, श्रवन भुईयां, अजय भुईंयां आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel