85 फुट ऊंचा व 50 फुट चौड़ा कराया जा रहा दुर्गा पंडाल का निर्माण
अंबा के औरंगाबाद रोड में 71 वर्ष पहले से की जा रही पूजाअंबा. प्रखंड मुख्यालय अंबा के औरंगाबाद रोड में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. इसके लिए श्री मां दुर्गा पूजा समिति काफी तत्पर दिख रही है. मां की प्रतिभा स्थापित करने को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल बाहुबली फिल्म में दिखे माहिष्मति राजा के महल की तरह दिखेगा. पंडाल के बाहरी भाग का निर्माण पूरी तरह गोल्डन कलर में कराया जा रहा है. वही पंडाल के अंदर का भाग में हजारों श्रद्धालु को बैठने की जगह होगी. समिति के सचिव नागेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार 85 फुट ऊंचा व 50 फुट चौड़ा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल का निर्माण बंगाल के मो जाकिर व मो आलम टीम कर रही है. इसके निर्माण में करीब छह लाख रुपये खर्च होंगे. मां दुर्गा की भव्य मूर्ति का निर्माण भी बंगाल के कारीगर से ही कराया जा रहा है. श्रद्धालुओं को मां के दर्शन पूजन में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है. इसके साथी सुरक्षा की दृष्टि से पंडाल में सभी ओर सीसीटीवी कैमऐ लगाये जायेंगे. गौरतलब है कि औरंगाबाद रोड में मां सतबहिनी के साथ-साथ मां दुर्गा का भव्य मंदिर है. श्री मां दुर्गा पूजा समिति अंबा के तत्वावधान में तकरीबन 71 वर्ष पूर्व से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
पूर्व उप प्रमुख मंटू सिंह संरक्षक व जितेंद्र सिंह समितिक के अध्यक्ष
तैयारी को लेकर समिति का पुनर्गठन किया गया है. इसमें पूर्व उपप्रमुख सह मुखिया प्रतिनिधि नवीन कुमार सिंह मंटू सिंह को संरक्षक, स्थानीय निवासी जितेंद्र सिंह को अध्यक्ष व नागेंद्र सिंह को सचिव बनाया गया है. पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कंचन गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये हैं. वही, अलख शर्मा, संजय मालाकार, वीरेंद्र गुप्ता, राहुल शर्मा व गुड्डू पासवान को उपाध्यक्ष, संतोष पांडेय, विनय गुप्ता, अमित मालाकार, दिवाकर सोनी व मनीष गुप्ता को उपसचिव बनाया गया. पवन सोनी व विक्रांत गुप्ता को संयुक्त रूप से कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके साथ ही रंजन शर्मा उप कोषाध्यक्ष, राहुल सिंह व संतोष गुप्ता संरक्षक मंडल के सदस्य बनाये गये हैं. सदस्य के रूप में विशाल गुप्ता, चंदन गुप्ता, मोंटी गुप्ता, बिल्टू मालाकार, विवेक कुमार, संतोष कुमार, राजू विश्वकर्मा, दीपक मालाकार, मोनू विश्वकर्मा, छोटू विश्वकर्मा, सिंटू चौधरी, गौतम मालाकार, कुंदन विश्वकर्मा, ऋषि शर्मा, रंजन मालाकार आदि को जिम्मेदारी दी गयी है.अष्टमी को दीप यज्ञ व नवमी को भंडारे का होगा आयोजन
समिति के सचिव ने बताया कि मां के दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालु की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. पंडाल के साथ-साथ सड़क किनारे भी बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि सप्तमी, अष्टमी, नवमी व दशमी को श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होती है. इसे देखते हुए इस बार समिति सदस्यों को पूर्व से ही तत्पर किया गया है. सप्तमी को विधिवत पूजन के उपरांत दर्शन पूजन के लिए मां का पट खोल दिया जायेगा. वहीं, अष्टमी तिथि 30 सितंबर मंगलवार को को दीप यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके लिए मुहूर्त के अनुसार दोपहर 1:45 बजे समय निर्धारित किया गया है. नवमी तिथि को विधिवत भंडारा आयोजित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

