9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर कर आधारभूत संरचनाओं को करना है ठीक : स्वास्थ्य मंत्री

31 पंचायतों में 19 करोड़ तीन लाख की लागत से 32 योजनाओ की हुई शुरुआत, कुटुंबा में 30 बेडों का अस्पताल व जिले के सभी प्रखंडों में 31 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की हुई शुरुआत

दाउदनगर. अनुमंडल अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रिमोट के माध्यम से 32 नये योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर डीएम श्रीकांत शास्त्री, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह, डीपीएम मो अनवर आलम, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ शांता कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नम्रता प्रिया, डॉ स्नेह किरण, अस्पताल प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी आदि मौजूद थे. एएनएम स्कूल की छात्रा अनूपा, अंशु प्रिया, गुड़िया, अंशु के स्वागत गान के बाद अतिथियों को अंग-वस्त्र व बुके देकर स्वागत किया गया. जिला योजना समन्वय नागेंद्र कुमार केसरी ने संचालन किया. संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि आपके जिले को उपहार देने के लिए दाउदनगर आया हूं. जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 31 पंचायतो में 19 करोड़ तीन लाख की लागत से 32 योजनाओ की शुरुआत की गयी है. कुटुंबा में पांच करोड़ 75 लाख की लागत से 30 बेडों का अस्पताल व जिले के सभी प्रखंडों में 31 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की शुरुआत की गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बनाया जा रहा बेहतर उन्होंने कहा औरंगाबाद में एक, गोह में चार, ओबरा में दो, दाउदनगर तीन, नवीनगर तीन, बारुण तीन, कुटुंबा तीन, देव चार, रफीगंज एक, मदनपुर में चार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास किया गया है. सभी चार महीनों में बनकर तैयार हो जायेंगे व काम करना भी शुरू हो जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर गांव स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर कर आधारभूत संरचनाओं को ठीक करना है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में कमियों को दूर करने के उद्देश्य से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास गांव में किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है गांव में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. ऐसी सोच के तहत गांव के स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 20 दिनों के अंदर 20 जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों मे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शिलान्यास किया गया है. पंचायत में अस्पताल बना कर लोगों को बीमारी से बचना है. अस्पताल में योग की शिक्षा भी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि पहले अस्पताल में रुई एवं सुई दोनों नहीं थे, लेकिन आज अस्पताल में 257 प्रकार की दवा उपलब्ध हैं. हम गर्व से कहते हैं कि पीएचसी में 200 प्रकार, उप केंद्र पर 120 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं. चिकित्सकों व नर्स की कमी हैं, उसे दूर करने की प्रक्रिया चल रही है. 40 हजार चिकित्सक व सीएचओ, एएनएम, जीएनएम, ओटी असिस्टेंट की नियुक्ति की जा रही है. जरूरत के अनुसार सारे मानव बल की नियुक्ति की जा रही है. डेढ़ माह के अंदर चिकित्सक के नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज की जमीन चयन प्रक्रिया में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश व राज्य के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. औरंगाबाद में जमीन चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जमीन मिलते ही काम आरंभ किया जायेगा. आज बिहार में 24 मेडिकल कॉलेज हैं. मेडिकल काॅलेज बनने से सुविधा मिलेगी. 21 करोड़ की लागत चाईल्ड अस्पताल व औरंगाबाद के जम्होर में भी अस्पताल बन रहा है. एक- एक चीज को बेहतर किया जा रहा है. आज जाविका दीदी अस्पताल में भोजन बना रही हैं. मरीज व अभिभावकों को खाना खिलाया जा रहा है. बिहार में तीन करोड़ 70 लाख आयुष्मान कार्ड में बन चुका है. एंबुलेंस हर प्रखंड में चल रही है. दो महीने में एंबुलेंस की संख्या बढ़ायी जा रही हैं. पूर्व सांसद ने पटना-औरंगाबाद फोरलेन के लिए मंत्री से सहयोग की उम्मीद जतायी : पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सेवा के तहत बहुत सारी योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने पटना-औरंगाबाद फोरलेन के लिए मंत्री से सहयोग की उम्मीद जतायी. उन्होंने कहा कि आंशिक सफलता के तहत बाइपास निर्माण की स्वीकृति मिली है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से औपचारिक या अनौपचारिक मुलाकात जब भी हो, तो एनएच 139 के चौड़ीकरण की बात अवश्य की जाए. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि हमारा जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. हीटवेव व अन्य मौसमी बीमारी से बचने के लिए मुक्कमल व्यवस्था की गयी है. आंकाक्षी जिला होने के कारण यहां भारत सरकार से सहायता मिलती है. प्रत्येक ब्लॉक में आशा घर का निर्माण किया जा रहा है. अनुमंडल अस्पताल, सदर अस्पताल, पीएचसी सभी जगह व्यवस्था की गयी है. जिले में 39 एंबुलेंस एवं एक शव वाहन सक्रिय है. सदर अस्पताल में 350, अनुमंडल अस्पताल में 257 और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 110 से अधिक प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है. मौके पर एसडीओ मनोज कुमार, बीडीओ मो जफर इमाम, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम पाठक, जदयू नेता पप्पू गुप्ता,भाजपा नेता पुरुषोत्तम सिंह, संजय मेहता, इंद्रदेव यादव, अश्विनी तिवारी, दीपक उपाध्याय, विजय पासवान, रंजीत कुमार, दिनेश वर्मा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel