22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंडी व्यवस्था होगी विकसित, एक ही परिसर में मिलेगी सभी सामग्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कृषि उत्पादन बाजार प्रांगण दाउदनगर के जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया गया

दाउदनगर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कृषि उत्पादन बाजार प्रांगण दाउदनगर के जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया गया. 40 करोड़ 45 लाख 56 हजार रुपये की लागत से कृषि विभाग द्वारा इसका जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य कराया गया है. बाजार समिति प्रांगण में स्थित प्रशासनिक भवन में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बिहार राज्य पुल निगम के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ, जेइ और कार्य करा रही बैधनाथ निर्माण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सदस्य उपस्थित रहे. उद्घाटन समारोह के दौरान अधिकारियों ने बाजार समिति की आधुनिक व्यवस्थाओं और सुविधाओं का अवलोकन किया. बाजार समिति का उद्देश्य किसानों और आम जनता को बेहतर सुविधा प्रदान करना है. इसके माध्यम से ग्रामीणों को अपने उत्पाद बेचने और रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने के लिए एक ही परिसर में सुविधाएं उपलब्ध होंगी. बाजार समिति परिसर में सब्जी मंडी, फल मंडी, चावल-दाल मंडी समेत अन्य वस्तुओं की मंडियां लगेंगी. इसके अलावे पशु शेड, दूध और मछली की बिक्री के लिए विशेष स्थान भी बनाया गया है. यह परिसर किसानों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनकी आय बढ़ाने और उपज का उचित मूल्य दिलाने में मदद करेगा. नवनिर्मित बाजार समिति से अनुमंडल के विकास की गति में वृद्धि होगी और ग्रामीणों को व्यापारिक सुविधाओं के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक लाभ भी मिलेंगे. इस परियोजना में आधुनिक मंडियों का निर्माण किया गया है, जिससे मंडी प्रबंधन और प्रशासनिक कार्य और अधिक पारदर्शी और सुगम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel