औरंगाबाद सदर. आज यानी सात सितंबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने वाला है. यह चंद्रग्रहण दो कारणों से खास माना जा रहा है. पहला यह भारत में दृश्यमान होगा और इसका सूतक काल नौ घंटे पहले ही लग जायेगा. वहीं, दूसरा यह चंद्रग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा व पितृपक्ष के दिन पड़ रहा है. ऐसे में यह बेहद खास माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के प्रकांड विद्वान पंडित सतीश पाठक बताते हैं कि यह चंद्रग्रहण भारतीय राजनीतिक और प्रशासनिक स्थिति को प्रभावित करेगा. उन्होंने कहा कि यह पूर्ण चंद्रग्रहण है. जब भी पूर्ण चंद्रग्रहण लगता है, तो इसका प्रभाव देश दुनिया पर तीन माह पहले से लेकर तीन माह बाद तक देखने को मिलता है. यह चंद्रग्रहण राहु के नक्षत्र शतभिषा से शुरू होगा. वहीं, गुरु के नक्षत्र पूर्व भाद्रपद में समाप्त होगा. ज्योतिषाचार्य पंडित सतीश पाठक बताते हैं कि राजनीति पर इस ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है. कुछ विशेष राजनेताओं को बड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही प्रशासन से जुड़ी चीजों में भी प्रभाव दिखेगी. इस दौरान सरकार नीतियों से जुड़े बड़े और महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है. सरकार और जनता के बीच किसी बड़े मुद्दे पर टकराव की संभावना बन रही है. वहीं, कानूनी मामलों पर तनाव की स्थिति देखी जा सकती है.
तीन घंटे 28 मिनट तक रहेगा ग्रहण
चंद्रग्रहण सात सितंबर रात नौ बजकर 58 मिनट से प्रारंभ होगा. वहीं इसका समापन रात में एक बजकर 26 मिनट पर होगा. चंद्रग्रहण की अवधि तीन घंटे 28 मिनट रहेगी. यह रात 11 बजकर 42 मिनट पर अपने चरम पर होगा. सूतक नौ घंटे पहले यानी दोपहर 12 बजकर 57 मिनट से लग जायेगा. इस दौरान भोजन पकाना,खाना,सोना व पूजा-पाठ वर्जित माना जाता है.गर्भवती महिलाएं चंद्रमा के प्रकाश से बचें
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को भी इस दिन सावधानी बरतनी होगी. चंद्रगहण के समय गर्भवती महिलाओं का घर से बाहर निकलना अशुभ होता है एवं ग्रहण की किरणे गर्भ में पल रहे भ्रूण पर नकारात्मक असर डालती है. चंद्रग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को चंद्रमा की रौशनी के सीधे संपर्क में नहीं आना चाहिए. दरवाजे व खिड़कियां बंद करके रखना उचित है. साथ ही गर्भवती महिलाओं को कैची, ब्लेड, चाकू या नुकीली वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यह बच्चे के लिए हानिकारक माना जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

