23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर-घर पहुंचाया जायेगा जमाबंदी संबंधी आवेदन फाॅर्म : अनुमंडल पदाधिकारी

Auragnabad news. प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी अमित राजन ने सर्वे पदाधिकारी, राजस्व कर्मचारी व प्रखंड के कर्मियों के साथ बैठक की.

राजस्व महा अभियान की तैयारी को लेकर हुई बैठक फोटो नंबर-3- बैठक में शामिल पदाधिकारी व कर्मी. प्रतिनिधि, हसपुरा प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी अमित राजन ने सर्वे पदाधिकारी, राजस्व कर्मचारी व प्रखंड के कर्मियों के साथ बैठक की. मौके बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी, सीओ कौशल्या कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार भी उपस्थित थे. अनुमंडल पदाधिकारी अमित राजन ने कहा कि भूमि सर्वेक्षण को राजस्व महाअभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाया जाना है. इस अभियान में जमाबंदी संबंधी आवेदन फाॅर्म घर-घर पहुंचाया जायेगा. इस अभियान में शिविर भी लगाया जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी अमित राजन ने कहा कि इसमें तमाम जनप्रतिनिधियों की सहयोग जरूरी है. उन्होंने बैठक में शामिल तमाम कर्मियों को दस्तावेजों से संबंधित जुड़ी समस्याओं के समाधान करने की जानकारी भी दिया. कहा कि भूमि संबंधी जमाबंदी त्रुटि पूर्ण रहने पर महा अभियान में सुधार भी किया जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी अमित राजन ने इसके लिए सीओ, भूमि सर्वेक्षण पदाधिकारी सहित प्रखंड व अंचल के सभी कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel