रफीगंज.
रफीगंज प्रखंड परिसर स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर प्रतिमा के समीप किसान मजदूर मोर्चा का धरना 335वें दिन भी जारी रहा. उत्तर कोयल नहर को चालू कराने और नहर का पानी खेतों तक पहुंचाने की मांग को लेकर किसान 11 महीने से धरने पर बैठे है. अब तक धरना समाप्त करने के लिए किसी तरह की पहल नहीं की गयी है. इधर, 335वें दिन धरने की अध्यक्षता मुखिया लक्ष्मण यादव ने की व संचालन चंदेश्वर प्रसाद यादव ने किया. उन्होंने कहा कि उतर कोयल नहर की सभी शाखाओं आगरा, कोटवारा, चेई नवादा व कुटकुट डैम का सर्वेक्षण कार्य मोर्चा के शीर्ष मंडल द्वारा किया गया था. 15 जनवरी 2025 से किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे है. जब तक नहर में पानी नहीं आयेगा, तब तक किसानों का धरना जारी रहेगा. 11 माह बीत जाने के बाद भी अब तक किसी ने सुधि नहीं ली. धरने के दौरान किसानों ने बताया कि 15 जनवरी 2026 को एक वर्ष हो जायेगा. इस दिन वे वर्षगांठ मनायेंगे. मौके पर लड्डू खान, डॉ तुलसी यादव, सिद्धि यादव, सत्येंद्र यादव, डॉ शिवनन्दन यादव, संतोष गिरी, विष्णु देव यादव, जयप्रकाश प्रजापति, बृजेश यादव, रणधीर सिंह, रामप्रवेश यादव, राजकुमार शर्मा, कमलेश कुमार नीरज, अजय यादव, उपेंद्र प्रसाद, युगल किशोर सिंह, रामखेलावन सिंह, भोला प्रसाद वर्मा, नीतीश मिश्रा, महेश यादव, बालकुमार सिंह, अवधेश यादव, रामविलास मांझी, नागदेव यादव, बिगन यादव, विनोद यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

