आकर्षक रोशनी और विशाल पंडाल में सजी मां दुर्गा, गोह गोला पर 59 वर्षों से जारी भक्ति की परंपरा
प्रतिनिधि, गोह
शारदीय नवरात्र पर पूरा गोह अंचल आदि शक्ति मां दुर्गा की भक्ति में डूबा है. गोह गोला पर बने दुर्गा पूजा पंडाल को इस वर्ष बेहद भव्य और आकर्षक अंदाज में सजाया गया है. रंग-बिरंगी जगमग लाइटों और खूबसूरत साज-सज्जा से सजा यह पंडाल श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 90 फुट ऊंचा और 60 फुट चौड़ा यह पंडाल इस बार गोह विधानसभा का अद्भुत नमूना पेश कर रहा है. श्रद्धालु माता रानी के विविध रूपों का दर्शन पाने को लेकर दिन-रात उमड़ रहे हैं. सोमवार को मां दुर्गा का पट वैदिक मंत्रोच्चार के बीच खोला जायेगा. पट खुलते ही वातावरण माता के जयकारों से गूंज उठेगा.श्रद्धालु मां जगदंबा के अलौकिक रूप का दर्शन कर पुण्य लाभ उठायेंगे.
59 वर्षों से जारी परंपरा
गोह गोला पर दुर्गा पूजा का आयोजन लगातार 59 वर्षों से हो रहा है. यह केवल आस्था का ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का प्रतीक है. समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि हर वर्ष श्रद्धालुओं की बढ़ती आस्था इस आयोजन को और भी खास बना देती है. इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के सचिव बबलू सिंह, सह सचिव डॉ रंजन सिंह, उपाध्यक्ष धीरज सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार, संयोजक हर्षवर्धन कुमार, गणेश कुमार, बिट्टू सिंह, मंजीत राणा, प्रबंधक डॉ धर्मेंद्र कुमार, सह प्रबंधक डॉ संजीत कुमार और अन्य सदस्य लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.भव्य प्रतिमाएं बनी आकर्षण का केंद्र
पंडालों में स्थापित मां दुर्गा और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं अपनी अद्भुत कला-कौशल से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही है. मूर्तिकारों ने इन्हें पूरे मनोयोग से तैयार किया है. छतौनी पूजा पंडाल में भी मां की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है, जहां पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी.शांति और व्यवस्था में जुटे लोग
पूजा को शांति और भव्यता के साथ संपन्न कराने के लिए टुनटुन सिंह, सचिन चन्द्रवंशी, सुरेश मालाकार, डॉ अमरेंद्र कुमार, विकास कुमार, महेश कुमार, इंद्रजीत मालाकार, सुधीर मालाकार, रौनक कुमार, सतीश कुमार, श्रवण कुमार,रूद्र सिंह, पप्पू सिंह सहित कई लोग दिन-रात जुटे हैं. वैसे गोह गोला का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का भी प्रतीक बन चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

