लोगों ने बचा कर पहुंचाया अस्पताल प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. मंगलवार की शाम शहर की अदरी नदी के पुल से कूदकर 16 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि, स्थानीय लोगों की सूझबूझ से उसकी जान बच गयी. उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पता चला कि किशोरी देव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. वह अपने परिजनों के साथ सिन्हा कॉलेज के समीप रहती है. पता चला कि मंगलवार की शाम किशोरी बाजार जाने की बात कह अपने घर से निकली थी. वह पैदल बाजार जा रही थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, वह फोन से भी बातचीत कर रही थी. अचानक बातचीत के दौरान अपने बैग को अदरी नदी पुल पर रखा और नदी में छलांग लगा दी. गनीमत रही कि उसी जगह पर मौजूद कुछ लोगों ने जैसे ही उसे नदी में कूदते देखा, तो उनलोगों ने भी किशोरी की जान बचाने के लिए छलांग लगा दी. किसी तरह किशोरी को स्थानीय लोगों ने नदी से बाहर निकाला और घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर रही डॉ देवा श्री सिंह ने इलाज किया. हालांकि, इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी परिजनों ने देने से इनकार कर दिया. प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है मामला सूत्रों से पता चला कि किशोरी किसी बात को लेकर अपने घरवालों से नाराज चल रही थी. वैसे मामला प्रेम-प्रसंग से भी जुड़ा बताया जा रहा है. पता चला कि किशोरी अपने घरवालों से नाराज थी ही, लेकिन फोन से प्रेमी से बातचीत करने के दौरान उसका कुछ अनबन हुआ. आवेश में आकर वह नदी में कूद गयी. पता चला कि कुछ महीने पूर्व उक्त किशोरी की बहन ने भी प्रेम विवाह किया था. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ देवा श्री ने बताया कि किशोरी का इलाज किया जा रहा है. खतरे की कोई बात नही है. नदी में कूदने की वजह से वह डरी-सहमी हुई है. फिलहाल, डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

