महोत्सव की शुरुआत 22 जनवरी को महाराणा प्रताप चौक से निकाली जायेगी विकास यात्रा औरंगाबाद शहर. जनेश्वर विकास केंद्र, महोत्सव परिवार व कला कौशल मंच के तत्वावधान में शहर के अधिवक्ता संघ सभागार में बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता रामजी सिंह ने की. सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि 23 जनवरी को औरंगाबाद जिले का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. जिला स्थापना दिवस पर इस बार तीन दिवसीय जिला महोत्सव आयोजित किये जायेंगे. महोत्सव की शुरुआत 22 जनवरी को जिले के स्थानीय स्कूली बच्चों के साथ महाराणा प्रताप चौक से जिले के विकास पर विकास यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें स्थानीय स्कूली बच्चे, सभी बुद्धिजीवी वर्ग, जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. यात्रा का समापन रमेश चौक राज नारायण सिंह पार्क में होगा. दोपहर एक बजे से स्थानीय स्कूली बच्चों का बौद्धिक एवं शारीरिक प्रतियोगिता, 2:30 बजे से जिला महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागी बच्चों का ऑडिशन लिया जायेगा. 23 जनवरी को 11 बजे दिन से साहित्यकारों एवं प्रबुद्ध जनों का संगोष्ठी 54 साल जिले का हाल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और औरंगाबाद के विकास पर, विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से जिले के नाम रोशन करने वाले लोगों को औरंगाबाद रत्न से सम्मानित किया जायेगा. 2:30 बजे से शहर के इंडोर स्टेडियम खेल परिसर में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजित होगा. 24 जनवरी को 11 बजे से जूनियर बच्चों के बीच सांस्कृतिक प्रतियोगिता, एक से पांच बजे तक सीनियर बच्चों का सांस्कृतिक प्रतियोगिता, पांच बजे से सफल प्रतिभागियों को एवं महोत्सव के सक्रिय सदस्यों का सम्मान समारोह होगा. शाम छह बजे से जिले के नामचीन कलाकारों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. कला कौशल मंच के अध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि जिला महोत्सव के तैयारी में लोग लगे हुए हैं. ऐसे आयोजनों से जिले के प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. ऐसे कई उदाहरण है की औरंगाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभाशाली बच्चे अपने प्रतिभा के माध्यम से प्रदेश से देश स्तर तक औरंगाबाद जिले का गौरव बढ़ाया है. विदित हो कि 1973 को 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन औरंगाबाद को जिला का मान्यता मिला था. तब से यह संस्था जिले का स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाते आ रही है. मौके पर कुश्ती संघ के जिला सचिव उदय तिवारी, संतोष सिंह, शिवम कुमार, रामाश्रय पांडेय, बृजेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

