औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक्सिस बैंक से अचानक धुएं का गुब्बार उठने लगा. इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कुछ लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. कुछ ही क्षण बाद दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पायी. जानकारी के अनुसार बैंक में एसी के शॉर्ट-सर्किट से आग लगी थी. हालांकि, बैंक कर्मियों ने कुछ भी बताने से इंकार किया. सूत्रों की माने, तो एसी से लगी आग बैंक में फैल गयी. कंप्यूटर सिस्टम, कागजात, उपस्कर सहित अन्य सामान जल गये. हालांकि, कैश को नुकसान नहीं होने की जानकारी मिली है. बैंक से जब धुएं का गुब्बार उठने लगा, तो महाराजगंज रोड की यातायात ठहर गयी. यह भी जानकारी मिली है कि बैंक कर्मियों ने उपलब्ध संसाधन से आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन, वे नाकाम रहे. जब दमकल की गाड़ी वहां पहुंची, तब आग पर काबू पाया जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

