इसे समझो ना रेशम की डोर भैया, मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया छोटी-छोटी बहनों द्वारा बांधा गया स्नेह का बंधन हमेशा रहेगा याद : सहायक कमांडेंट फोटो नंबर-7-एसएसबी जवानों को राखी बांधने पहुंचीं छात्राएं. प्रतिनिधि, अंबा एसएसबी कैंप काला पहाड़ में शनिवार को रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया. लक्ष्य पब्लिक स्कूल सुंदरगंज की छात्राओं ने एसएसबी जवानों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा. विद्यालय से छोटी-छोटी बहनों के आने की सूचना पाकर ड्यूटी पर मौजूद एसएसबी के जवानों ने कैंप को आकर्षक तरीके से सजाया. ऐसा लग रहा था कि सेना के जवान अपनी बहनों से मिलने के लिए बेकरार हैं और बहनों के इंतजार में पलक बिछाये बैठे हैं. छात्राओं के पहुंचते ही उनका स्वागत किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए एसएसबी कंपनी काला पहाड़ के निरीक्षक अरविंद सिंह जडेजा ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार आते ही बहनों की याद आने लगती है, पर ड्यूटी पर रहकर राष्ट्र एवं समाज की सेवा करना अपने घर परिवार से ज्यादा जरूरी होता है. ऐसे में हम सभी अपने घर नहीं पहुंच पाते हैं और कलाई सूनी रह जाती है. छोटी-छोटी बहनों ने राखी बांधकर हम सभी की कलाई को मुस्कुराहट से भर दिया. उन्होंने कहा कि समाज की हर बेटी हमारी बहन है और इनकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है. डायरेक्टर नागेंद्र सिंह ने रक्षाबंधन के अवसर पर स्कूल की ओर से रक्षासूत्र बांधने का प्रस्ताव दिया, तो उन्होंने तुरंत इसके लिए 29वीं वाहिनी एसएसबी गया के कमांडेंट अमिताभ मधुकर से सहमति मांगी. श्री मधुकर की सहमति से रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया. फलक, परवीन, ब्यूटी, सलोनी, आरिफा, फातमा रानी प्रिया जानवी आदि दर्जनों छात्राओं ने निरीक्षक के साथ-साथ कैंप में मौजूद सभी अधिकारी व जवानों को रक्षासूत्र बांधा. छोटी-छोटी बच्चियों ने कई आकर्षक गीत-संगीत की प्रस्तुति भी दी. मौके पर सब इंस्पेक्टर एन जर्मन सिंह, वीरेंद्र सिंह, करण सिंह, संतोष कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, स्कूल के शिक्षक सोनम ठाकुर, आरती सिंह, नीलम कुमारी, राजीव कुमार आदि थे. वैसे सलोनी, ब्यूटी, फलक, सलोनी आदि ने जब नृत्य की प्रस्तुति दी तो लोग झूम उठे. रानी, जानवी, प्रिया आदि ने भी खूबसूरत संगीत प्रस्तुत किया. वहीं छात्र आर्यन कुमार ने भी अपनी प्रस्तुति दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

