मानवाधिकार दिवस पर सरस्वती प्रोजेक्ट कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं हुईं जागरूक गोह. मानवाधिकार दिवस पर सरस्वती प्रोजेक्ट कन्या इंटर कॉलेज, गोह की छात्राएं गोह थाना परिसर पहुंचीं. उनके लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान छात्राओं को मानवाधिकार, पुलिस कार्यप्रणाली, एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया, जमानती–गैर जमानती अपराधों तथा न्यायिक व्यवस्था से जुड़ी अहम जानकारी दी गयी. थानाध्यक्ष-सह-पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह ने छात्राओं को मानवाधिकारों की अवधारणा, महत्व व पुलिस द्वारा मानवाधिकार संरक्षण के लिए किये जाने वाले प्रयासों से अवगत कराया. उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया समझाते हुए बिहार पुलिस सिटिजन सर्विस पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं के उपयोग की भी जानकारी दी. सात वर्ष से कम की सजा वाले मामलों में पुलिस द्वारा अपनायी जाने वाली प्रक्रिया तथा जमानती व गैर-जमानती अपराधों के बीच व्यावहारिक अंतर पर भी विस्तृत चर्चा हुई. कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग, राज्य महिला आयोग और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की संरचना, अधिकार, भूमिका तथा शिकायत निवारण प्रणाली के बारे में छात्राओं को जागरूक किया गया. इस अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर प्रसाद भी उपस्थित थे. उन्होंने छात्राओं को विधिक अधिकारों, न्यायिक प्रक्रिया व संविधान द्वारा प्रदत्त सुरक्षा उपायों से रूबरू कराया तथा न्याय व्यवस्था को सरल भाषा में समझाया. गोह थाना द्वारा आयोजित यह जागरूकता पहल छात्राओं में कानून की समझ, मानवाधिकारों का महत्व व पुलिस-जन सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने में अत्यंत सार्थक सिद्ध हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

