रफीगंज.
उत्तर कोयल परियोजना का पानी खेतों तक पहुंचाने के उद्देश्य से धरने पर बैठे किसान अब अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे है. एक ही मांग है पानी खेत तक पहुंचे. वैसे धरना दो-चार दिन से नहीं बल्कि महीनों से चल रही है. इधर, शुक्रवार की सुबह रफीगंज प्रखंड मुख्यालय में महीनों से धरना दे रहे 74 वर्षीय वरिष्ठ किसान भोलानाथ वर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. ठंड लगने की वजह से उनकी स्थिति नाजुक बन गयी. आनन-फानन में धरनार्थियों ने तत्काल चिकित्सकीय सहायता की व्यवस्था करायी. सूचना मिलते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और उनका उपचार किया. डॉक्टर द्वारा आवश्यक दवाएं व प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद उनकी तबीयत में सुधार आया. बड़ी बात यह है कि उपचार के बाद किसान भोला नाथ वर्मा पुनः धरना स्थल पर लौट गये. किसान मजदूर मोर्चा के सदस्य लड्डू खान, सिद्धि यादव, सत्येंद्र यादव, मंतोष कुमार, डॉ तुलसी यादव, पुकार सिंह, योगेंद्र प्रसाद और विकास कुमार आदि ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती वे धरना पर अड़े रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

