15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों ने दिया धरना

सेवा नियमित राज्य कर्मी का दर्जा एवं वेतनमान समेत विभिन्न मांगों को लेकर कार्यपालक रविवार को कार्यपालक सहायकों द्वारा शहर के दानी बिगहा में धरना दिया गया

औरंगाबाद शहर. सेवा नियमित राज्य कर्मी का दर्जा एवं वेतनमान समेत विभिन्न मांगों को लेकर कार्यपालक रविवार को कार्यपालक सहायकों द्वारा शहर के दानी बिगहा में धरना दिया गया. प्रदेश कमेटी के आवाह्न पर पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर एवं जिला सचिव रंजन कुमार के नेतृत्व में आयोजित धरना में विभिन्न विभागों में कार्यरत सैंकड़ों की संख्या में कार्यपालक सहायक शामिल हुए. कार्यपालक सहायकों ने धरना के दौरान हाथ में तख्ती लेकर अपनी मांगों के पक्ष में आवाज बुलंद की. पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि नियमित बहाली के दौरान अपनाई जा रही प्रक्रिया के तहत हम सभी की नियुक्ति की गयी है. इस दौरान आरक्षण रोस्टर का भी पालन किया गया है. हम सब निष्ठा से कार्य कर रहे है. ऑनलाइन सेवा के तहत कार्यों के निबटारा में कार्यपालक सहायकों की अहम भूमिका रही है, परंतु अब तक हमारा सेवा संवर्ग का गठन नहीं किया गया है. पिछले दो माह के अंदर सभी विभागों में कार्यरत सभी कर्मियों का 50 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक मानदेय में वृद्धि की गयी है, परंतु कार्यपालक सहायक का वेतन में किसी तरह का इजाफा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार हम सभी के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है. अपनी मांगों को लेकर हम सभी पांच दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिला सचिव रंजन कुमार, सरोज कुमार, अफरोज आलम, प्रदीप प्रकाश, शशिकांत कुमार, मुन्ना कुमार, आदर्श कुमार, सुनील पासवान, शोभा कुमारी आदि ने भी धरना को संबोधित किया. इस मौके पर सुनील कुमार, राजीव कुमार चौधरी, राजीव कुमार चौधरी, पप्पू कुमार, धीरज कुमार ठाकुर, अवधेश नोनिया, राजीव कुमार, आनंद कुमार, आकांक्षा कुमारी, अक्षय कुमार, अमरजीत कुमार, संचिता कुमारी, निकहत प्रवीण, कविता कुमारी, अंजू कुमारी आदि थे. कार्यपालक सहायक के शिष्टमंडल द्वारा अंबा में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel